बाहुबली: द कन्क्लूजन 1200 करोड़ की कमाई के साथ बॉक्स आफिस कलेक्शन में धीरे-धीरे थम रही है. 28 अप्रैल 2017 में रिलीज हुई 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' ने हिंदी भाषा में भी 500 करोड़ की कमाई के साथ सभी बॉलीवुड फिल्मों को पीछे कर दिया.
निर्देशक राजा मौली के निर्देशन में बनी ये फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म थीं. इस फिल्म ने देश में ही नही बल्कि विदेशों में भारत का परचम लहरा दिया. फिल्म के डायलॉग से लेकर गाने अभी भी लोगो के दिमाग में तरोताजा है. अनुष्का शेट्टी की बेहतरीन एक्टिंग तो प्रभास का दमदार अभिनय लोगो के जहन में है.
हालांकि, बाहुबली अब भी लोगो के दिमाग में ताजा है, ऐसे में सुपरस्टार रजनीकांत की 2.0 भी बहुत जल्द दर्शकों के बीच होगी. फिल्म का बजट फिल्म उद्योग की चर्चा का विषय बना हुआ है. साउथ की ये फिल्म सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. फिल्म का बजट 400 करोड बताया जा रहा है. अब तक भारतीय सिनेमा में इतने महंगे बजट की फिल्म नही बनी , इसलिए भारतीय सिनेमा की सबसे महंगे बजट की फिल्म है.
सोर्सेज की माने तो 27 अक्टूबर को दुबई में फिल्म का म्यूजिक लॉन्च किया जाएगा और इसके लिए निर्माताओं ने 12 करोड़ की लागत लगाई है साथ ही भव्य आयोजन और ट्रांसपोर्ट के लिए 3 चार्टर प्लेन बुक किए गए है.