By  
on  

इरफान की फर्स्ट डेथ एनिवर्सरी पर पत्नी सुतापा सिकदर ने शेयर किया इमोशनल नोट, अंतिम दिनों से लेकर एनएसडी के दिनों की यादें की ताजा

पिछले साल 29 अप्रैल को अभिनेता इरफान ने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. लेकिन आज भी इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल सा लगता है. मनमौजी, बेबाक और एक खुशमिजाज कलाकार जाते-जाते हर किसी की आंखें नम कर गया. अपनी आंखों में कई ख्वाहिशें रखने वाले इरफान जब पर्दे पर आते थे तो हर एक संवाद का एहसास उनकी आंखों से भी झलकता था. इरफान 53 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए, लेकिन वह अपने पीछे अपनी पत्नी सुतापा सिकदर और दो बच्चे बाबिल और आयन को छोड़ गए. हम सबके लिए उनके परिवार के दर्द को समझना काफी मुश्किल है, खासकर कि उनकी वाइफ सुतापा सिकदर के दर्द को. दोनों की लव स्टोरी दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के दौरान शुरू हुई. वहीं इरफान की पत्नी सुतापा सिकदर ने इरफान की पहली बरसी पर एक इमोशनल नोट शेयर किया है. इस नोट में सुतापा ने अपनी और इरफान की एनएसडी के दिनों को याद करते हुए बेहद प्यारा सा नोट शेयर किया है.

सुतापा ने सोशल मीडिया पर लिखा हैं कि, 'पिछले साल आज की रात मैंने और हमारे दोस्तों ने आपके लिए पसंदीदा गाना गाया था. वहीं दूसरी तरफ हॉस्पिटल की नर्सें हमें अजीब तरीके से देख रहीं थी क्योंकि ऐसे कठिन समय में लोग मंत्र का उच्चारण करते हैं, लेकिन हम गाना गा रहे थे. तो उन्हें यह सब काफी अजीब लग रहा था.' सुतापा आगे लिखती हैं कि, 'दो साल तक मैंने इरफान के लिए सबकुछ किया. सुबह, शाम और रात.. दो साल से इरफान के लिए सुबह और शाम एक जैसा था. इसलिए मैं चाहती थी कि आप अच्छी यादें लेकर रवाना हो. और अगले दिन आप चले गए. मुझे पता था कि आप जानते थे कि आप जाने वाले हैं. 363 दिन 8,712 घंटे हर सेकेंड की गिनती है...समय के इस विशाल सागर को कोई कैसे तैरता है...घड़ी थम गई थी..'
 

पहली पुण्यतिथि पर बाबिल ने शेयर की इरफ़ान की अनसीन फोटो, जर्नल्स लिखने के लिए अस्पताल में बनाया था टेबल 

 

“People living deeply have no fear of death”… Anaïs Nin your favourite poet Irrfan. Last year tonight me and my friends...

Posted by Sutapa Sikdar on Wednesday, April 28, 2021

सुतापा ने लिखा है कि, 'नंबर के रहस्य में इरफान खान की गहरी रुचि थी. उसने लिखा, मेरे लिए 29 अप्रैल को 11.11 बजे. इरफान आपको संख्याओं के रहस्य में गहरी दिलचस्पी थी और मजेदार बात यह है कि आपका अंतिम दिन तीन 11 थे. कुछ लोग वास्तव में कहते हैं कि यह बहुत ही रहस्यमय संख्या 11/11 / 11. कैसे एक महामारी से आगे बढ़ता है बस चिंता, भय और दर्द को जोड़ता है.' सुतापा ने अपने पोस्ट में एनएसडी के दिनों को याद किया है जब वो इरफान के साथ  वक्त बिताती थीं. वहीं साथ ही सुतापा ने इरफान के बाद जाने से जिंदगी में कितने बदलाब आए इस पर भी अपनी फिलिंग्स शेयर की. 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive