पिछले साल 30 अप्रैल को दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. कल उनके फैंस और परिवार वाले उनकी पहली पुण्यतिथि मनाने वाले हैं. ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन में उनके साथ जूही चावला काम कर रही थी. मगर ऋषि कपूर इस फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं कर पाए थे. अब इस फिल्म में ऋषि कपूर की जगह परेश रावल नजर आएंगे. वहीं जूही चावला ने ऋषि कपूर की पहली बरसी से पहलेउन्हें याद किया है. साथ ही उनके साथ बिताई अपनी खास यादों को भी साझा किया है. एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए जूही चावला ने बताया कि ऋषि जी बाहर से जितने सख्त दिखते थे दिल से उतने ही सॉफ्ट थे. वह हमेशा सेट पर मेरी टांग खींचते थे. उन्होंने एक बार मुझे इनसिक्योर एक्टर कहा था क्योंकि हर शॉट के बाद रिव्यू करने के लिए मैं मॉनिटर के पास जा रही थी.
जूही चावला ने कहा कि, 'चिंटू जी बाहर से जितने सख्त दिखते थे दिल से उतने ही नरम थे. वह हमेशा सेट पर मेरी टांग खींचते थे. चिंटूजी का बोलने का तरीका काफी अलग था. वह जब भी बात करते थे तो ऐसा लगता था कि वह आप पर चिल्ला रहे हैं. वह बाहर से सख्त दिखते थे लेकिन ऐसे थे नहीं. जब एक बार मैं समझ गई थी कि वह कैसे हैं तो मुझे उनके साथ बात करने में अच्छा लगता था.'
अभिनेता इरफ़ान की पहली पुण्यतिथि पर फैंस ने किया याद, 'द लेजेंड कहकर दी श्रद्धांजलि
जूही चावला ने बताया एक दिन उन्होंने मुझे इनसिक्योर एक्ट्रेस कहा क्योंकि मैं हर शॉट के बाद मॉनिटर की तरफ जा रही थी. उनके शॉट एकदम बढ़िया थे और मैं इस बात को लेकर चिंता में कि मैं सही कर रही हूं या नहीं. अपने हमेशा के अंदाज में उन्होंने मुझ पर चिल्लाते हुए कहा- वह मॉनिटर डायरेक्टर के लिए है तुम्हारे लिए नहीं इनसिक्योर एक्टर. वह बहुत फनी था. मैंने उनसे कभी नहीं पूछा कि वह बाहर से इतने सख्त क्यों हैं लेकिन समय के साथ उनके ये बातें मैं एंजॉय करने लगी थी क्योंकि वह क्यूट थे.
जूही चावले ने ऋषि कपूर को याद करते हुए बताया कि वह कई सालों तक कपूर परिवार के गणपति सेलिब्रेशन में नहीं गई थीं. उन्होंने मुझसे कहा- मैं तुम्हे इनवाइट नहीं करने वाला हूं तुम्हे खुद आना चाहिए. तुम आ जाया करो.
बता दें कि बीते साल 30 अप्रैल को ऋषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. उससे पहले उन्होंने करीब 2 सालों तक कैंसर से जंग लड़ी थी. कैंसर का इलाज उन्होंने न्यूयॉर्क में भी करवाया था.
(Source: TOI)