गुरूवार को रणधीर कपूर के कोरोना से संक्रमित होने की खबर जैसे ही बाहर आई, वैसे ही पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में हड़कम्प मच गया था. 74 वर्षीय रणधीर कपूर कोविड वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके थे इसके बावजूद वो वायरस के संक्रमण में आ गए. दिग्गज कलाकार को इलाज के लिए मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं अब उन्होंने इसकी पुष्टि करने के साथ ही अपनी हेल्थ अपडेट दी है. वहीं रणधीर ने ये भी बताया कि उनके पांच स्टाफ मेंबर्स को भी कोरोना हो गया है.
एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए रणधीर कपूर ने कहा कि ‘मुझे कोई अंदाजा नहीं है कि मुझे कैसे कोविड हो गया. मैं हैरान हूं. आपको बता दूं कि मेरे पांच स्टाफ सदस्यों को भी कोरोना हो गया है. उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है और वो भी मेरे साथ कोकिला बेन अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं.'
अनुभवी अभिनेता रणधीर कपूर की Covid 19 टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटिव, हुए हॉस्पिटल में एडमिट ?
रणधीर आगे कहते हैं कि ‘मुझे हल्की कंपकंपी हो रही थी तो मैंने सोचा कि टेस्ट करा लेना ही बेहतर है. हालांकि मुझे कोई बहुत बड़ी समस्या नहीं है. मुझे सांस लेने में दिक्कत नहीं है इसलिए मुझे आईसीयू या ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत नहीं है. मुझे हल्का बुखार था और अब ये जा चुका है.'
(Source: ETimes)