By  
on  

फरहान के बाद अब रितिक का सपोर्ट करती नजर आईं यामी गौतम

कंगना और रितिक की कंट्रोवर्सी में अब बॉलीवुड सितारे भी खुलकर सामने आ रहे हैं. फरहान अख्तर के ओपन लेटर के बाद अब फिल्‍म 'काबिल' में रितिक की को-स्टार यामी गौतम ने भी फेसबुक पर ही अपनी राय जाहिर की है. फेसबुक पर बड़ा सा पोस्ट लिखते हुए उन्होंने ये भी लिखा कि मैंने उनके साथ एक फिल्म में काम किया है और मैं उनकी अच्छी दोस्त हूं इसलिए ये सब नहीं कह रही हूं बल्कि इंसानियत के तौर पर अपने विचार रख रही हूं.

यामी ने लिखा कि मैं आमतौर पर सोशल मीडिया में ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हूं, लेकिन आज मैं ऐसा कर रही हूं, क्योंकि एक महिला के तौर पर जो मैं देख रही हूं, उससे मुझे डर लग रहा है. ये इंडस्ट्री के दो बड़े सितारों से जुड़ा है. मुझे दोनों में से एक के साथ काम करने का मौका भी मिला है. हालांकि मैं ये पोस्ट एक को स्टार या दोस्त के तौर पर नहीं लिख रही हूं. मैं एक महिला होने के नाते, देश का नागरिक होने के नाते ये लिख रही हूं.

यामी का कहना है कि हमें किसी को भी दोषी ठहराने से पहले कानून को ये साबित करने का मौका देना चाहिए कि असल में दोषी कौन है. उन्होंन लिखा, 'मेरा कहना सिर्फ इतना है कि इसे जेंडर इश्यू न बनाया जाए. इसे दो लोगों के बीच की लड़ाई ही समझें. पहले तथ्यों को सामने आने दें, तब तक के लिए अपनी जजमेंट से किसी को भी दोषी करार न दें. ये लड़ाई एक आदमी और औऱत के बीच है, इसका ये मतलब नहीं कि इसे जेंडर फाइट बना दिया जाए.

आगे यामी ने ल‍िखा, 'मैं कानूनी जानकार नहीं हूं. मैं मीडिया के जरिये ही जानती हूं कि इस केस में क्या हुआ है. लेकिन अब यह एक जेंडर वार बन चुका है. इसमें आदमी को ही गलत ठहरा दिया गया है. लोगों ने सोच लिया है कि वह आदमी है, इसलिए वही दोषी है, क्योंकि ऐसा ही हमेशा से होता आया है. आदमी ने औरत को सदियों से प्रताड़ित किया है, तो इस मामले में भी ऐसा ही मान लिया गया है कि गलती आदमी की ही है.

आपको बता दें कि कंगना-रितिक की इस लड़ाई कई बॉलीवुड स्‍टार्स रितिक के साथ खड़े हैं. शनिवार को फरहान अख्तर ने भी अपने लेटर में रितिक का सपोर्ट ही किया था. उनका कहना था कि मीडिया में जिस तरह इस विवाद को दिखाया गया है, वो चिंताजनक है. हमारे कुछ बड़े पत्रकारों ने उस महिला की सच्चाई जाने बिना एकतरफा कहानी को सबके सामने पेश किया.

Recommended

PeepingMoon Exclusive