By  
on  

शूटर दादी चंद्रो तोमर का कोरोना से हुआ निधन, भूमि पेडनेकर की मदद से अस्पताल में कराया गया था भर्ती 

शूटर दादी के नाम से विख्यात 89 वर्षीय दादी चंद्रो तोमर का कोरोना के कारण निधन हो गया. तबीयत बिगड़ने के बाद भूमि पेडनेकर की मदद से इलाज के लिए दादी को मेरठ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जिन्होंने सांड की आंख में उनका किरदार निभाया था.  कोरोना से संक्रमित होने के कारण चंद्रो तोमर को रात में बागपत के आनंद हॉस्पिटल से मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया था. दादी के स्वजनों ने उनकी मौत का कारण ब्रेन हेम्ब्रेज  बताया है. 

चंद्रो तोमर को सांस लेने में कठिनाई हो रही थी, जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट किया गया और रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. बेटे विनोद तोमर ने बताया कि सोमवार को उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई तो जांच के बाद रिपोर्ट पाजिटिव आई, जिसके बाद उन्हें मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया था.

बता दें, तीन दिन पहले चंद्रो तोमर के ट्विटर हैंडल से उनके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी गयी थी. उनके ट्विटर हैंडल से लिखा गया था कि दादी चंद्रो तोमर कोरोना पॉजि़टिव हैं और सांस लेने की की परेशानी के चलते हॉस्पिटल में भर्ती हैं.

तापसी पन्नू जिन्होंने फिल्म सांड की आंख' में प्रकाशी का रोल निभाया था, उन्होंने दादी के निधन पर श्रद्धांजलि दी. 

 

चंद्रो तोमर ने अपनी बहन प्रकाशी के साथ कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और जीती भी. उनका नाम विश्व की सबसे उम्रदराज निशानेबाज में आता है. प्रकाशी भी दुनिया की उम्रदराज महिला निशानेबाजों में शामिल हैं.

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive