By  
on  

एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल का कोविड-19 के कारण हुआ निधन, आर्मी ऑफिसर रह चुके हैं अभिनेता

फेमस कलाकार बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया. वो कोविड-19 पॉजिटिव थे और उनका ट्रीटमेंट जारी था लेकिन वो कोविड से जंग हार गए. आज खबर आई है कि बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन हो गया है.

फिल्ममेकर अशोक पंडित ने इस दुखद खबर की पुष्टि की है. उन्होंने अपने ट्विटर पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल की कोविड के कारण निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं. एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर जिन्होंने कई सारी फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम किया। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. ॐ शांति.'

तमिल अभिनेता चेल्लादुरई का हुआ निधन, 84 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

वहीं निर्देशक विक्रम भट्ट ने लिखा- ‘मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन हो गया. इस महामारी ने उन्हें हमसे छीन लिया. मैंने उनके साथ कई फिल्में की थीं.‘ विक्रम आग लिखते हैं कि ‘प्रत्येक जीवन जो हम खो देते हैं वह केवल एक नंबर नहीं है. हम इसे एक नंबर बनने नहीं दे सकते. हर एक का विशेष मित्र, उनकी आत्मा को शांति मिले.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vikram Bhatt (@vikrampbhatt)

कास्टिंग डायरेक्टर और फिल्ममेकर मुकेश छाबरा ने भी बिक्रमजीत कंवरपाल को श्रद्धांजलि दी है.  
 

बिक्रमजीत कंवरपाल का जन्म हिमाचल प्रदेश में एक आर्मी ऑफिसर के घर हुआ था. साल 2002 में वो सेना से रिटायर्ड हो गए. बिक्रमजीत कंवरपाल ने इंडियन आर्मी से सेवानिवृत्त होने के बाद 2003 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. बिक्रमजीत ने ‘पेज 3’, ‘पाप’, ‘कॉरपोरेट’, ‘अतिथि तुम कब जाओगे’, ‘मर्डर 2’, ‘हे बेबी’, ‘प्रेम रतन धन पायो’, 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर',' आरक्षण', 'मर्डर 2' और ‘गाजी अटैक’ सहित अन्य फिल्में कीं थी. फिल्मों के अलावा उन्होंने टेलीविजन धारावाहिकों जैसे दीया और बाती हम, ये हैं चाहतें, दिल ही तो है और 24 में प्रमुख भूमिकाएं निभाईं.

(Source: Twitter/Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive