By  
on  

'ऋषि कपूर ने मुझे और जतिन को दोबारा साथ काम करने की सलाह दी थी': म्यूजिक डायरेक्टर ललित पंडित

पिछले साल 30 अप्रैल को दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. ऋषि कपूर बॉलीवुड के ऐसे सितारे थे जिन्हें बहुत कम उम्र में ही वो स्टारडम मिल गया था जो कई एक्टर्स को जीवन भर नहीं मिल पाता. ऋषि को इस दुनिया को छोड़े हुए पूरे 1 साल हो गया है. वहीं कई बातें आज भी ऐसी है जो उनके फैंस नहीं जानते है. दिवंगत दिग्गज अभिनेता, एक महान कलाकार  और डांसर होने के साथ साथ उन्हे संगीत की अच्छी समझ भी थी. वह अक्सर अपनी फिल्मों के म्यूजिक कम्पोजर्स से कुछ अद्भुत अलग सा म्यूजिक बनाने के लिए कहते थे. वहीं हाल ही में जतिन-ललित की जोड़ी फेम सिंगर-म्यूजिक डायरेक्टर ललित पंडित ने दिवंगत कलाकार से जुड़ी कई अनकहीं बातें साझा की है. ललित ने कुछ फिल्मों में ऋषि कपूर के साथ काम किया था. एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए ललित पंडित ने ऋषि कपूर की संगीत के प्रति उनकी रूचि को लेकर यादें शेयर की. साथ ही ललित ने ये भी बताया कि ऋषि कपूर ने उन्हे दोबारा से जतिन के साथ काम करने का सुझाव दिया था. 

ललित ने ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया स्टारर फिल्म 'प्यार में ट्विस्ट' के लिए गाने तैयार किए थे. उसी दौरान का एक किस्सा शेयर करते हुए ललित ने बताया कि, 'उस समय के दौरान, ऋषि जी ने मुझसे कहा था कि मेरा गाना अच्छे से करना. उन्हे संगीत से प्यार था. अपनी फिल्मों के गानों में वे बहुत दिलचस्पी लेते थे, स्पेशली जो सॉन्ग उनपर फिल्माया जाए तो वो बहुत ध्यान देते थे. वहीं एक फिल्म हम तुम में एक पियानो सीक्वेंस के लिए उनके हिट नंबर 'मै शायर तो नहीं को मैंने रिक्रिएट किया था. वे उन्हे बहुत पसंद आया था. वे उस दौरान बहुत खुश थे.'

रणबीर कपूर और नीतू कपूर ने ऋषि कपूर की पहली पुण्यतिथि पर रखी ऑनलाइन पूजा, वर्चुअल तरीके से परिवार के मेंबर्स हुए शामिल


वहीं इसी दौरान ललित ने खुलासा किया कि ऋषि चाहते थे कि जतिन-ललित की हिट जोड़ी दोबारा साथ काम करें.  ललित ने बताया कि ऋषि अक्सर उन्हें दोबारा से साथ काम करने के लिए कहा करते थे. ताकि दोबारा से ये जोड़ी मैजिकल म्यूजिक बना सकें. ललित कहते है कि, 'मुझे याद है कि उन्होने मुझे सुझाव दिया था कि मैं और मेरे भाई जतिन को एक साथ काम करना चाहिए.'


बता दें कि, बॉलिवुड के सबसे कामयाब म्यूजिक कंपोजर जतिन पंडित और ललित पंडित ने अपने गानों से सालों दर साल लोगों के दिलों पर राज किया था. आज भी दोनों भाइयों की जोड़ी की सुपरहिट गाने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'जो जीता वही सिकंदर', 'यस बॉस', 'कुछ कुछ होता है', 'जब प्यार किसी से होता है' और 'प्यार तो होना ही था' लोगों के सिर चढ़कर बोलता है...लेकिन साल 2006 में दोनों भाइयों की शानदार जोड़ी ने अलग होने का फैसला ले लिया था. जतिन-ललित एक बहुत बड़ा ब्रांड था और यह फिल्म फना के बाद टूट गया था. 
(Source: TOI)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive