देश में दोबारा से कोरोना महामारी के बढ़ते मामलो की वजह से कई फिल्मों की रिलीज बीच में ही अटक गई है. वहीं इसी कड़ी में अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म बेल बॉटम को लेकर अफवाह उड़ी थी कि ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. वहीं मेकर्स ने फिल्म के लेकर एक बड़ा बयान जारी करते हुए सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है.
फिल्म की रिलीज को लेकर पूजा एंटरटेनमेंट ने एक बड़ा बयान जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि फिल्म की रिलीज की घोषणा सही वक्त पर कर दी जाएगी. इस बयान में बताया गया कि, हमारी आने वाली फिल्म 'बेलबॉटम' की रिलीज के मामले में मीडिया के कुछ वर्गों में सभी अटकलों को खत्म करना चाहते हैं. बता दें कि इस फिल्म की रिलीज की कोई भी घोषणा पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा उचित समय पर कर दी जाएगी. और वो ही फिल्म की सही जानकारी होगी.
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स को किया दान, कहा- 'अपना थोड़ा योगदान दें'
बयान में आगे कहा गया कि, पूजा एंटरटेनमेंट के अलावा किसी को भी फिल्म को लेकर कोई भी बयान देने की अनुमति नहीं है. इसी के साथ हम मीडिया से भी ये अनुरोध करना चाहेंगे कि आप हमेशा हमारा समर्थन करें और ऐसी कोई भी जानकारी को प्रकाशित ना करें जो हमारे द्वारा आधिकारिक रूप से सूचित नहीं की गई है. सुरक्षित रहें और मास्क लगाएं. सभी के साथ हमारी प्रार्थनाएं हैं.
बता दें कि, रंजीत तिवारी के निर्देशन में बनी बेल बॉटम का प्रोडक्शन निखिल आडवाणी ने किया है और पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले ये फिल्म बनी है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर, लारा दत्ता, हुमा कुरैशी और आदिल हुसैन नजर आएंगे.