By  
on  

आईसीयू से बाहर शिफ्ट किये गए रणधीर कपूर, कहा- 'अब मैं बेहतर हूं'

कुछ दिन पहले रणधीर कपूर की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में भर्ती कराया गया. अभिनेता, जिन्होंने पहले कहा था कि उन्हें किसी भी तरह से सांस लेने में कोई परेशानी नहीं है इसलिए उन्हें आईसीयू बेड की जरुरत नहीं है और उन्हें आईसीयू से शिफ्ट कर दिया गया है. 

हालांकि अब उनकी तबीयत में सुधार है, जिस वजह से उन्हें आईसीयू से बाहर शिफ्ट कर दिया गया है. न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने बताया कि जल्द ही उन्हें छुट्टी मिल जाएगी.उन्होंने कहा,'मैं अब पहले से बेहतर हूं. मैं एक दिन तक आईसीयू में रहा और वे मुझे आईसीयू से बाहर ले आए क्योंकि मुझे अब सांस लेने में तकलीफ नहीं है या ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है. मुझे बुखार था. अब मैं बेहतर हूं.'

रणधीर कपूर ने लिया चेंबूर स्थित पुश्तैनी घर को बेचने का फैसला, करिश्मा, करीना और बबिता के घरों के करीब होंगे शिफ्ट

रणधीर ने बताया कि बहुत जल्द उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. उन्होंने कहा, 'मैं बाहर निकलने के लिए बेचैन हूं. मेरे बच्चों ने मुझसे अस्पताल में भर्ती होने के लिए कहा था.' 

रणधीर कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके थे इसके बावजूद महामारी के संक्रमण में आ गए. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे कोई सुराग नहीं है कि मुझे कोरोना कैसे हुआ. मैं आश्चर्यचकित हूं. आपको यह भी बता दूं कि पांच सदस्यों  मेरा पूरा स्टाफ भी कोरोना से संक्रमित हुआ है. मैंने उन्हें अपने साथ कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल भर्ती कराया है. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी पत्नी बबिता बेटियां करिश्मा कपूर और करीना कपूर  रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive