हिंदी सिनेमा की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक नरगिस दत्त ने 51 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया था. ऐसे में हर साल इस दिन पर इमोशनल होते हुए बेटे एक्टर संजय दत्त पोस्ट शेयर कर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं. आज नरगिस दत्त के कैंसर के कारण हुए निधन को कुल 40 साल हो गए हैं. बता दें कि दिग्गज एक्ट्रेस ने आज ही के दिन 1981 अपनी आखिरी सांस ली थी.
मां के साथ अपनी एक बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए संजय ने कैप्शन में लिखा है, "ऐसा एक भी नहीं है, जब मैं तुम्हे याद नहीं करता मां!"
(यह भी पढ़ें: संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने अपने सबसे लम्बे रिलेशनशिप पर की बात, कहा- 'आज वो शादीशुदा है...')
इंडस्ट्री में अपनी शानदार फिल्मों के लिए एक अलग जगह रखने वालीं नरगिस का जन्म 1 जून, 1929 को में फातिमा रशीद के रूप में हुआ था, और उन्होंने 1935 में तलेश-ए-हक में एक बाल कलाकार के रूप में अपनी शुरुआत की थी. महबूब खान की 'तकदीर' (1943) में उन्होंने बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया था, जब वह 14 वर्ष की थीं. अपने दो दशक तक चलने वाले करियर में, उन्होंने कई सफलताएं देखीं .
(Source: Instagram)