एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा (ESG) ने बढ़ते कोविड 19 महामारी के मद्देनजर राज्य में फिल्म और टेलीविजन शो की शूटिंग को गुरुवार को कैंसिल करने का फैसला किया है. ESG गोवा सरकार की नोडल एजेंसी है जिसे तटीय राज्य में कमर्शियल शूटिंग की अनुमति देने का अधिकार है.
ESG के वाइस चेयरमैन सुभाष फलदेसाई ने पीटीआई को बताया कि मुंबई और चेन्नई के कई फिल्म और टीवी सीरियल निर्माताओं ने हाल ही में अपने स्थान पर कोविड -19 मामलों में उछाल के चलते गोवा में अपनी शूटिंग को स्थानांतरित कर दिया है. उन्होंने कहा कि गोवा में फिल्म शूटिंग के लिए दी गई सभी अनुमति अब रद्द कर दी गई हैं, जब तक कि राज्य में कोविड -19 की स्थिति कंट्रोल में नहीं आ जाती है.
वह कहते हैं, "हम पब्लिक या प्राइवेट संपत्तियों में फिल्मों या टेलीविजन शो की शूटिंग की अनुमति नहीं देंगे." वह आगे कहते हैं, "फिलहाल गोवा में फिल्मों और टीवी शो की शूटिंग करने वाले सभी लोगों को अपने शेड्यूल को पूरा करने के लिए कहा गया है."
उन्होंने कहा कि कोविड -19 की स्थिति नियंत्रण में होने के बाद ही ESG अपने फैसले की समीक्षा करेगी.
(Source: PTI)