बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड' 13 मई को रिलीज होगी. कोरोना संक्रमण के इस दौर में यह फिल्म एकसाथ थिएटर्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स दोनों पर एकसाथ रिलीज होगी. वहीं फिल्ममेकर्स और सलमान खान ने रिलीज से ठीक पहले बड़ा ऐलान किया है. जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज और सलमान खान फिल्म्स ने घोषणा की है कि वह फिल्म 'राधे' से होने वाली कमाई देशभर में कोविड-19 राहत कार्य के लिए डोनेट करेंगे.
'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' पे-पर-व्यू प्रसारण प्लेटफार्म ‘जी प्लेक्स' पर भी रिलीज होगी. जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड और सलमान खान फिल्म्स ने राहत सहायता प्रदान करने के लिए दान मंच ‘गिव इंडिया' के साथ भागीदारी की है. इसमें ऑक्सीजन सिलेंडर, सांद्रक और वेंटिलेटर से लेकर आवश्यक चिकित्सा उपकरणों का दान भी शामिल है.
'राधे' टाइटल ट्रैक में दिखा सलमान खान का उबेर-कूल अवतार, दिशा पाटनी का नजर आया सेक्सी अंदाज
Wholeheartedly appreciate and thank @BeingSalmanKhan ji for his decision to donate his revenue of his upcoming film Radhe to support our nation's fight against Covid-19. Your generosity will surely inspire many others to follow.
— Dr Ranjith Reddy - TRS #StayHome #StaySafe (@DrRanjithReddy) May 6, 2021
सलमान खान फिल्म्स के प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए कहा गया, 'हम इस नेक पहल का हिस्सा बनने से काफी खुश हैं. कोविड -19 के खिलाफ देश की लड़ाई में हम अपना योगदान देना चाहते हैं. पिछले साल से ही हम कोरोना संक्रमण से लड़ने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं। इस अभूतपूर्व संकट ने हमारे देश और दुनिया को प्रभावित किया है.'
प्रवक्ता ने आगे कहा, 'हमने यह भी महसूस किया कि फिल्म की रिलीज को रोकने से किसी तरह की कोई मदद नहीं मिलेगी. बल्कि इसे रिलीज कर इसकी कमाई का इस्तेमाल महामारी से लड़ने की दिशा में करना ज्याद बेहतर और प्रैक्टिकल तरीका है.'
प्रभु देवा के डायरेक्शन में बनी 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी, रणदीप हुडा लीड रोल में है.
(Source: Twitter)