By  
on  

कंगना रनौत के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने दर्ज की FIR, हेट स्पीच से हिंसा भड़काने की कोशिश का लगा आरोप

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. तीन दिन पहले ही कोलकाता के एक वकील ने कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जहां कंगना के खिलाफ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया गया था. अब कंगना के खिलाफ तृणमूल के प्रवक्ता रिजु दत्ता ने शिकायत दर्ज कराई है. रिजु दत्ता ने कंगना के खिलाफ हेट स्पीच देने का आरोप लगाया है. जिसके बाद कोलकाता पुलिस ने एक्ट्रेस के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. 

इस शिकायत में रिजु दत्ता ने कहा कि कंगना ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की छवि खराब करने की कोशिश की है. कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक नहीं बल्कि कई आपत्तिजनक पोस्ट किए हैं. रिजु ने पुलिस स्टेशन में उन तस्वीरों के स्क्रीन शॉट भी जमा कराए हैं जिनमें कंगना के पोस्ट हैं.  

कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट हुआ सस्पेंड, इस ट्वीट के बाद लिया गया एक्शन 

रिजु दत्ता ने अपने ट्विटर हैंडल पर एफआईआर की कॉपी साझा की. उन्होंने आरोप लगाया कि कंगना रनौत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई आपत्तिजनक पोस्ट किए, इसके साथ उन्होंने इंस्टा स्टोरी का लिंक भी दिए थे. उन्होंने पुलिस से अभिनेत्री के खिलाफ कड़ा कदम उठाने की अपील की थी.  कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर ममता बनर्जी की कई आपत्तिजनक तस्वीरों को साझा किया है. टीएमसी नेता ने पुलिस के पास उन सभी तस्वीरों को जमा कराया है.

बता दें कि कंगना रनौत का ट्विटर हैंडल हाल ही में इसी सिलसिले में सस्पेंड कर दिया गया था. एक के बाद एक लगातार काफी वक्त तक वह भड़काऊ ट्वीट करती रही थीं जिसके बाद ट्विटर ने उनके अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया था. ट्विटर हैंडल सस्पेंड होने के बाद कंगना अब भारतीय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू का इस्तेमाल कर रही हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive