By  
on  

राहुल वोहरा के निधन के बाद पत्नी ज्योति ने पोस्ट किया अभिनेता का आखिरी वीडियो, अस्पताल स्टाफ की लापरवाही का किया खुलासा

कोरोना के कारण कल शाम को अभिनेता राहुल वोहरा का निधन हो गया. राहुल के निधन के बाद पत्नी ज्योति तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राहुल अस्पताल के स्टाफ की लापरवाही के बारे में बता रहे है.  

वीडियो में राहुल के चेहरे पर मास्क लगा हुआ है, मास्क उतारकर वो कहते है, आज इस मास्क की बहुत कीमत है, बिना इसके मरीज छटपटा जाता है, लेकिन इसमें कोई ऑक्सीजन नहीं आ रही है. नर्स आई थी, मैंने उसको बोला लेकिन वो बस एक बोतल में पानी भरकर चले जाते हैं. इसमें बस पानी आता है, फिर उन्हें आवाज लगाते रहो. वो एक-एक, डेढ़ घंटे बाद आते हैं तब तक आपको ही मैनेज करना है, इसको लगाना है. उनको ये नहीं समझ आ रहा है कि पानी की बोतल में पानी कम रखना है और फ्लो बढ़ाना है.' 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jyoti Tiwari (@ijyotitiwari)

 

पति के लिए इंसाफ की मांग करते हुए राहुल की पत्नी ने लिखा, 'मेरा राहुल चला गया ये सबको पता है पर कैसे गया ये किसी को नहीं पता, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ताहिरपुर दिल्ली. इस तरह से इलाज किया जाता है वहां. उम्मीद करती हूं मेरे पति को इन्साफ मिलेगा. एक और राहुल इस दुनिया से नहीं जाना चाहिए.   

 मौत से पहले राहुल ने अपने फेसबुक फेसबुक पोस्ट में लिखा था, ‘मुझे भी अच्छा ट्रीटमेंट मिल जाता तो मैं भी बच जाता, तुम्हारा राहुल वोहरा.’ उन्होंने अपनी एक अन्य पोस्ट में नरेंद्र मोदी और मनीष सिसोदिया को टैग करते हुए लिखा था, 'जल्द जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा, लेकिन अब हिम्मत हार चुका हूं.'

 बता दें, पिछले दिसंबर में राहुल और ज्योति की शादी हुयी थी. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive