By  
on  

हैदराबाद:  थिएट्रिकल रिलीज का मजा नहीं ले पाएगी सलमान खान की राधे, फिल्म को हो सकता है नुक्सान  

सलमान खान की 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' की रिलीज में बस एक दिन का समय रह गया है. चूंकि लॉकडाउन के कारण सभी सिनेमाघरों को बंद रखने के लिए कहा गया है, ऐसे में यह फिल्म ऑनलाइन रिलीज हो रही है. मंगलवार को तेलंगाना में 10 दिन का लॉकडाउन अनाउंस किया गया और कथित तौर पर हैदराबाद उन राज्यों में से एक था जहां सलमान की फिल्म रिलीज होनेवाली थी. हालांकि नयी गाइडलाइन्स के अनुसार अब 10 दिनों तक थिएटर्स बंद रहेंगे.    

Trade एक्सपर्ट रमेश बाला का कहना है, 'हिंदी मूवी के लिए मैन मार्केट मुंबई, दिल्ली एनसीआर, कोलकाता, उत्तर प्रदेश है तो हैदराबाद वैसे भी छोटा मार्केट होता. एक चीज यह थी कि इस समय में हैदराबाद एक उम्मीद थी और यह एक टोकन बॉक्स ऑफिस रसीद या कुछ और हो सकता था लेकिन इस लॉकडाउन के साथ ऐसा नहीं होगा. यह कोई बहुत बड़ा नुकसान होने जैसे या और कुछ नहीं है, लेकिन अगर यह रिलीज  किया गया होता तो अच्छा होता. 

उन्होंने आगे कहा, 'जैसा कि कहा जा रहा है कि बाकी तेलगु फिल्में नहीं रिलीज हो रही है, अगर राधे रिलीज होती है तो मुझे लगता है कि लोग उसे देखते क्योंकि यह स्क्रीन पर हिट करने वाली एकमात्र मॉस हीरो फिल्म होती. 

'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' की स्ट्रीमिंग ZeePlex पर 13 मई को रिलीज होगी. ZeePlex  पर यह फिल्म Pay Per View के हिसाब से दर्शक देख सकते है. मतलब जीतनी बार आपको फिल्म देखनी होगी उतनी बार फिल्म को ऑनलाइन देखने के लिए ऑडियंस को 249 रुपये का भुगतान करना होगा. 

तेलंगाना के अलावा, भारत के कई और दुसरे राज्य लॉकडाउन में है, इसमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, गोवा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, दिल्ली और उत्तराखंड शामिल हैं.
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive