आज सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई रिलीज हो रही है. रिलीज से पहले फिल्म के डायरेक्टर प्रभुदेवा ने दबंग खान की जमकर तारीफ की है. साथ ही ये भी कहा कि उनके करियर को सही शेप देने में सलमान का बहुत योगदान है.
एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए प्रभुदेवा ने फिल्म को लेकर कहा कि, 'कोरोना वायरस से चलते ये सभी के लिए मुश्किल वक्त है, हम सबको इससे अपने तरीके से निपटना होगा. इस संकट काल में लोगों के लिए राधे एक स्ट्रेस बस्टर की तरह होगी. जिसे देखते वक्त थोड़े टाइम के लिए ही सही आप अच्छा फील करेंगे.'
वहीं इंटरव्यू के दौरान प्रभुदेवा ने सलमान खान की तारीफ करते हुए कहा कि, 'मेरे दिल में सलमान सर के लिए बहुत रिस्पेक्ट है. उनका अपना स्टाइल है जो कि मुझे बहुत पसंद है, मैं उन्हें हमेशा से प्यार करता हूं.' वहीं इस दौरान प्रभुदेवा ने उन खबरों के बारे में भी बात की जिसमें कहा जाता है कि वांटेड ने सलमान के करियर को बचाया था. प्रभुदेवा ने कहा कि, 'ये कहना गलत होगा मैं तो ये कहूंगा कि वांटेड से मेरा करियर बना था, मैं हमेशा इस फिल्म के लिए सलमान खान और बोनी कपूर का शुक्रगुजार रहूंगा.' बता दें कि प्रभुदेवा ने साल 2009 में आई सलमान की फिल्म वांटेड को भी डायरेक्ट किया था.
'राधे' की रिलीज से पहले सलमान की फैंस से अपील, 'No piracy in entertainment' की रिक्वेस्ट की
सलमान खान के साथ 'राधे' में दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ अहम भूमिका में है. 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को सलमान खान फिल्म्स ने ज़ी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है. सलमा खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित, यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होगी. फिल्मों को ज़ी5 पर 'पे-पर-व्यू' सर्विस ज़ी प्लेक्स पर देखा जा सकता है. जीप्लेक्स डीटीएच प्लेटफॉर्म जैसे डिश, डी2एच, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी पर भी उपलब्ध है.
(Source: TOI)