कोरोना को लेकर अनुपम खेर ने मोदी सरकार पर कसा तंज, कहा- 'इमेज बनाने से ज्यादा जरूरी है लोगों की जान बचाना'

By  
on  

बॉलीवुड के दिग्दज कलाकार अनुपम खेर हमेशा ही सरकार के कामों की तारीफ करते नजर आते है. लेकिन देश में खराब होती कोरोना की स्थिति को देख अनुपम ने मोदी सरकार पर तंज कसा है. अनुपम खेर ने कहा कि सरकार को समझना होगा कि इस वक्‍त इमेज बनाने से ज्‍यादा जान बचाना जरूरी है. ये पहला मौका है जब अनुपम खेर ने सार्वजनिक तौर पर सरकार की आलोचना की है.
अनुपम खेर ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में यह बात कही है. अनुपम खेर से जब सरकार के छवि बनाने के प्रयास और अस्पतालों में जरूरी दवाओं की कमी और नदियों में बहते शवों को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि ज्यादातर मामलों में आलोचना वैलिड है और सरकार के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह इस अवसर पर ऐसा काम करे जिसके लिए उसे देश के लोगों ने चुना है. मुझे लगता है कि केवल एक संवेदनहीन व्यक्ति ही ऐसी स्थिति से प्रभावित नहीं होगा.. नदियों में बहते हुए शव, लेकिन दूसरे राजनीतिक दल द्वारा अपने फायदे के लिए इसका इस्तेमाल करना भी सही नहीं है.'

किरण खेर की तबीयत बिगड़ने की उड़ी अफवाह, पति अनुपम खेर ने कहा- 'न फैलाएं ऐसी निगेटिव खबरें'


अनुपम खेर ने आगे कहा कि, 'हमें नागरिक के रूप में गुस्सा करना चाहिए और जो कुछ हुआ है उसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराना महत्वपूर्ण है.'

(Source: NDTV )

Recommended

Loading...
Share