By  
on  

शाहरुख खान को ब्रेक देने वाले डायरेक्‍टर लेख टंडन नहीं रहे

एक्टर और फिल्मकार लेख टंडन का रविवार को शाम 5 बजे निधन हो गया. टंडन ने कई बॉलीवुड फिल्म और टीवी सीरीज का निर्देशन किया था. वे एक एक्टर के तौर पर भी जाने जाते थे. 'दुल्हन वही जो पिया मन भाये ' और 'आम्रपाली' जैसी फिल्मों के निर्देशक और अभिनेता 88 साल के थे.

जानकारी के मुताबिक रविवार को शाम साढ़े पांच बजे पवई स्थित उनके घर पर निधन हुआ. उनका अंतिम संस्कार सोमवार को मुंबई में होगा. पृथ्वीराज कपूर की प्रेरणा से बॉलीवुड में कदम रखने वाले लेख फकीर चंद टंडन ने कई फिल्मों के साथ 'दिल दरिया' , 'फिर वही तलाश' और 'फरमान' जैसे टीवी सीरियल्स का भी निर्देशन किया. उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'स्वदेस' और 'पहेली' , आमिर खान की 'रंग दे बसंती' और अजय देवगन की 'हल्ला बोल' सहित कई फिल्मों में काम किया. उन्होंने 1962 में फिल्म प्रोफेसर से फिल्म निर्देशन में कदम रखा. उनकी निर्देशित फिल्म 'दुल्हन वही जो पिया मन भाये' , 'आम्रपाली' , 'अगर तुम न होते' , 'आंदोलन' और 'झुक गया आसमान' काफी पसंद की गईं.

लेख टंडन को ही हिंदी सिनेमा के एक सुपरस्टार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में लाने का श्रेय जाता है, जिनका नाम शाहरुख खान है. लेख टंडन ने शाहरुख खान को अपने सीरियल 'दिल दरिया' के लिए कास्ट किया और 1988 में सीरियल की शूटिंग शुरू हुई लेकिन किसी वजह से समय से शूटिंग पूरी नहीं हो पाई और 'दिल दरिया' के टेलीकास्ट होने में देरी हो गई. तब तक शाहरुख को फौजी नाम का दूसरा सीरियल भी मिल चुका था, जो 1989 में छोटे परदे पर आ गया. इसलिए 'फौजी' का शाहरुख का टीवी डेब्यू माना जाता है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive