बॉलीवुड के हैंडसम हंक इमरान हाशमी को इंडस्ट्री में लगभग दो दशक हो चुके है. इमकान ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी. इनमें से बहुत सारी महेश भट्ट और मुकेश भट्ट कैंप की थी. हालांकि बाद में महेश भट्ट और मुकेश भट्ट प्रोफेशनली अलग हो गए. इस अलगाव पर इमरान हाशमी ने बताया की महेश भट्ट फिल्मों में एडिटोरियल कंसल्टेंट के तौर पर काम करते है. इस दौरान इमरान ने भट्ट बंधुओं के साथ अपने रिश्ते से लेकर इंडस्ट्री में अपने 18 साल पूरे होने पर बात की.
एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में इमरान ने इंडस्ट्री में अपने 18 साल के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'एक एक्टर को अपने क्राफ्ट पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और सोशल मीडिया की दुनिया से अलग रहना चाहिए क्योंकि आप प्रशंसा या ट्रोलिंग के शिकार हो सकते हैं.' वहीं महेश और मुकेश के प्रोफेशनली अलग होने पर इमरान हाशमी ने कहा है कि, ' विशेष फिल्मों से मेरी यादें जुड़ी है. मैं चाहता हूं कि वापस सब साथ आ जाएं हालांकि मैं नहीं जानता की सब्जेक्ट क्या होगा. कुछ भी हमेशा के लिए नहीं होता है. ये सब मैं दोनों के बीच जो हुआ है उसे नहीं जानते हुए कह रहा हूं. पर हां मैं दोनों के अलगाव से निराश हूं. सभी अच्छी चीजें खत्म हो जाती हैं. समीकरण बदलते हैं. कुछ भी स्थायी नहीं है.. पर हां जहां तक मेरा सवाल है, मैं अभी भी उन दोनों से बात करता हूं. मुकेश जी ने मुझे मुंबई सागा से पहले शुभकामनाएं दी थी. मैं महेश भट्ट के संपर्क में हूं.'
फिल्मों में किसिंग सीन करने पर बोले इमरान हाशमी, कहा- 'नहीं कोई दिक्कत, लेकिन कहानी के लिए जरूरी हो'
हालांकि ये पूछे जाने पर कि भट्ट बंधुओं ने काम के बटवारे को लेकर अलगाव किया गया था तो इमरान ने कहा कि, 'हां यकीनन, मुझे याद है कि एक वर्ड था कि एडिटोरियल कंसल्लटेंट. मुझे बिल्कुल नहीं पता ये शब्द कहा ये आया. हम लॉकडाउन के दौरान अपने जीवन में काफी व्यस्त रहे हैं लेकिन फिर भी संपर्क में रहे. हम परिवार हैं. मैंने लॉकडाउन के दौरान भट्ट साहब (महेश भट्ट) से बात की. वह मेरे लिए केवल एक फिल्म निर्माता ही नहीं बल्कि एक बुद्धिमान व्यक्ति हैं जिन्होंने मुझे मार्गदर्शन दिया है. लॉकडाउन के दौरान चीजें भ्रमित हो रही थीं और मुझे इस पर उनके इनपुट की जरूरत थी.'
इमरान को आखिरी बार पर्दे पर मुंबई सागा में देखा गया था, जो कोरोनोवायरस महामारी की दूसरी लहर से ठीक पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वहीं इमरान जल्द ही अमिताभ बच्चन के साथ 'चेहरे' में नजर आएंगे.
(Sourec: TOI)