By  
on  

सलमान खान ने पायरेटेड साइट्स पर 'राधे' को देखने वाले फैंस पर जाहिर की नाराजगी, कहा- 'साइबर सेल करेगा कार्रवाई'

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने ईद के मौके पर अपना वादा पूरा करते हुए अपनी मच अवेटेड फिल्म 'राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को रिलीज कर दिया गया है. फिल्म जहां देश में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपने जलवे दिखा रही है, वहीं दूसरी तरफ विदेशी बॉक्स ऑफिस पर इससे अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. ऐसे में सुपरस्टार ने पोस्ट शेयर कर अपने उन फैंस के प्रति अपनी निराशा जताई है, जो कि अवैध तरीके से उनकी इस फिल्म को देख रहे हैं.

सलमान खान ने ट्वीट करते हुए लिखा है, "हमने आपको 249 रुपये प्रति व्यू के उचित मूल्य पर हमारी फिल्म राधे देखने की पेशकश की है. इसके बावजूद पायरेटेड साइट्स राधे की अवैध रूप से स्ट्रीमिंग कर रही हैं, जो एक गंभीर अपराध है. साइबर सेल इन सभी अवैध पायरेटेड साइट्स के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. कृप्या पायरेसी में भाग न लें, नहीं तो साइबर सेल आपके खिलाफ भी कार्रवाई करेगा. कृप्या समझें कि आप साइबर सेल के साथ बहुत परेशानी में पड़ जाएंगे."

(यह भी पढ़ें: Box Office Collection: सलमान खान और दिशा पाटनी की 'राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' ने विदेशी सिनेमाघरों में मचाया धमाल, की $ 600k की जबरदस्त कमाई)

फिल्म की बात करें तो, इस मसाला एंटरटेनर को प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित किया गया है, जिसे ZeePlex पर रिलीज किया गया है. फिल्म में दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिकाओं में हैं.

(Source: Twitter)

Recommended

PeepingMoon Exclusive