By  
on  

जब धर्मेंद्र के परिवार ने हेमा मालिनी को स्वीकारने से इंकार कर दिया.

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की प्रेम कहानी 80 और 90 दशक के दौरान जग जाहिर थी. इनकी जोड़ी को लोग जितना रील लाइफ में पसंद करते थें उतना ही रियल लाइफ में भी पसंद करते थें. दोनों की प्रेम कहानी 1975 में आई फिल्म 'शोले' की शूटिंग के दौरान शुरू हुई. पहले से शादीशुदा धर्मेंद्र, हेमा मालिनी को देखते ही उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए थें. फिल्म के सेट पर दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा. चर्चा ये भी थीं कि फिल्म में ठाकुर का किरदार निभा रहे संजीव कपूर भी हेमा मालिनी को चाहने लगे थें लेकिन वो कुछ कह पाते इससे पहले धर्मेंद्र ने अपने मन की बात कह दीं. धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर से 1954 में हुई थी और पहली पत्नी से उनके दो बच्चें सनी देओल और बॉबी देओल है.

पहली पत्नी और दो बच्चें होने के बावजूद धर्मेंद्र हेमा से शादी करना चाहते थें लेकिन इस बात के लिए उनका परिवार तैयार नहीं था. धर्मेंद्र बहुत बड़ी कश्मकश में फंस गए थें वो पहली पत्नी को तलाक नहीं नहीं दे पा रहे थें और हेमा से शादी भी नहीं कर पा रहे थें. अंत में दोनों ने बिना किसी को बताए 1980 में चुपके से शादी कर ली.

शादी करने के साथ ही उन्होंने इस्लाम धर्म भी अपना लिया क्यूंकि इस्लाम धर्म में एक से ज्यादा शादी कर सकते हैं. दूसरी पत्नी हेमा से धर्मेंद्र को दो बेटियां ईशा और अहाना देओल है और दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है.

 

 

 

अपने से 13 साल बड़े आदमी से शादी करना भी हेमा के लिए आसान नहीं था. शादी के बावजूद धर्मेंन्द्र की फैमिली ने उन्हें नहीं अपनाया. धर्मेंद्र से शादी के बाद भी हेमा का स्टारडम कम नहीं हुआ. उन्होंने क्रांति, नसीब, सत्ते पे सत्ता, एक नई पहेली, आंधी तूफान जैसी हिट फिल्में दीं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive