By  
on  

बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकार के बैन होने पर बोलीं माहिरा खान, कहा- 'डर की वजह से कई बड़ी वेब सीरीज को किया मना'

साल 2016 में उरी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को बॉलीवुड में बैन कर दिया गया है. वहीं साल 2019 में पुलवामा हमले के बाद ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने पूरी तरह से पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया था. इसके बाद से किसी भी पाकिस्तानी कलाकार को बॉलीवुड फिल्मों में काम करने का मौका नहीं मिला है. वहीं शाहरुख खान की फिल्म रईस से भारत में धमाका करने वालीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे बैन पर अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने अपनी राय रखी है. इस पर माहिरा ने कहा कि पाक कलाकारों का बॉलीवुड में बैन होना काफी ज्यादा दुखद है.

माहिरा खान ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट फिल्म कंपैनियन से बातचीत की. इस दौरान माहिरा खान ने खुलासा किया है कि उन्हें कई बार भारतीय वेब सीरीज के लिए ऑफर आए, लेकिन डर की वजह से उन्होंने स्वीकार नहीं किए उन्होंने ने कहा, 'मुझे कई सीरीज के ऑफर मिले. मुझे नहीं पता कि मेरे यह कहने पर कोई समझ पाएगा या नहीं, मैं डर गई थी. मैं सच में बस डरी हुई थी. यह लोगों के कहने के बारे में नहीं था, मैं करना चाहती थी. उसकी कहानी भी अद्भुत थी. मैं उसे खोना नहीं चाहती थी.'

साल 1997 में भारतीय डिजाइनर के कपड़े पहन पाकिस्तान यात्रा पर गई थीं प्रिंसेस डायना, वायरल हुई सलवार कमीज पहने हुए पिक


माहिरा खान ने आगे कहा, 'लेकिन मैं डर गई थी और यह बताने में मुझे कोई शर्म नहीं है. अब मैं थोड़ा सोचती हूं कि नहीं, यार आप कुछ ऐसा नहीं होने दे सकते जो राजनीति और आपकी पसंद को प्रभावित करता हो. इसलिए मुझे नहीं लगता कि मैं अब ऐसा करूंगी और मुझे उम्मीद है कि हम सहयोग करेंगे. भले ही वह डिजिटल या किसी भी तरह से हो.'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि यह मेरा पहली बार अनुभव था जोकि काफी दुखद है. जब मैं इसके बारे में सोचती हूं... मेरा मतलब है, हम सब आगे बढ़ चुके हैं. हम यही करते हैं, अगर हमारे पास यह नहीं है, तो हम कुछ और करते हैं. यही होता है. लेकिन मुझे लगता है कि पूरे उपमहाद्वीप के लिए एक साथ आने और सहयोग करने का एक बड़ा अवसर खो गया है. यह फिर से हो सकता है. कौन जाने?'.

(Source: Film Companion) 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive