हिंदी सिनेमा के दिग्गज दिवंगत कलाकर इरफान भले ही इस दुनिया में ना हो पर इरफान के हर एक किरदार आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है. इरफान ने फिल्मों में विलेन, हीरो से लेकर कॉमेडी तक के किरदार में जान फूंक दी थी. इरफान के यादगार किरदारों में से एक 'हासिल' में निभाया उनका रणविजय सिंह का निगेटिव किरदार भी है. इरफान को यह किरदार इतना पसंद था कि वह इसे शोले के गब्बर सिंह से कम नहीं मानते थे. इसका खुलासा हाल ही में फिल्ममेकर और एक्टर तिग्मांशु धूलिया ने किया है.
तिग्मांशु धूलिया ने अपनी इस फिल्म और दिवंगत अभिनेता इरफान को याद किया. तिग्मांशु ने ट्विटर पर फिल्म हासिल से जुड़ी यादों को शेयर किया। उन्होंने बताया है कि इरफान ने एक बार उनसे कहा था कि हासिल फिल्म में उनके किरदार को गब्बर सिंह (शोले फिल्म का विलेन किरदार) की तरह हमेशा याद किया जाएगा. तिग्मांशु ने अपने ट्वीट में लिखा, 'हासिल... 16 मई को इस फिल्म ने हमारे लिए चमत्कार कर दिया था. मुझे याद है कि मैं फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर कर रहा था और तभी इरफान आए, हम उस समय क्लाइमैक्स सीन पर काम कर रहे थे. इसके देखकर इरफान ने कहा कि यह विलन गब्बर सिंह की तरह याद किया जाएगा... खैर यह विलन गब्बर सिंह से अलग था मगर इरफान को हमेशा याद किया जाएगा.'
Haasil...16th of May the film did wonders for us I remember doing the background score and irfan dropped in we were working on the climax he saw it said this villain will be remembered like Gabbar Singh...well the villain was unlike Gabbar but yes Irfan will always be remembered
— Tigmanshu Dhulia (@dirtigmanshu) May 16, 2021
बता दे कि तिग्मांशु ने ही साल 2003 में फिल्म हासिल को डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में इरफान, जिम्मी शेरगिल और आशुतोष राणा सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे. रविवार 16 मई को फिल्म हासिल को रिलीज हुए 18 साल हो गए हैं.
आपको बता दें कि पिछले साल 29 अप्रैल को इरफान खान ने 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. इरफान काफी समय न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे.
(Source: Twitter)