ऋषि कपूर-नीतू कपूर की लाडली और रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी खूबसूरती में अपनी कजिन सिस्टर्स करीना करिश्मा से कम नहीं लेकिन पढ़ाई के बाद उन्होंने बॉलीवुड में काम करने के बजाय शादी कर ली. पेशे से रिद्धिमा भले ही जुलरी डिज़ाइनर हो पर वे अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में रिद्धिमा ने नेपोटिज्म और स्टारकिड्स पर बात की है. उनका मानना है कि ऋषि कपूर और नीतू कपूर के बच्चे होने की वजह से उन्हें शुरुआती दिनों में एक्सपोजर और अटेंशन मिला पर उनकी सफलता सिर्फ इसी की वजह से नहीं है.
एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए रिद्धिमा ने कहा कि, 'आदमी का काम ही उसे बनाता या बिगाड़ता है. लोग उन पर सुविधाओं के साथ पैदा होने का आरोप लगाते हैं, फिर यह मैटर नहीं करता कि क्या जॉब उन्होंने चुनी है.'
Video: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अंडर कंस्ट्रक्शन मकान को Cyclone Tauktae के कारण हुआ भारी नुक्सान
रिद्धिमा कहती हैं, 'सुविधा क्या होती है? हम नाम के साथ बड़े हुए और इसके आदी हो गए. इसके अलावा, भले ही आप फैमिली नेम की वजह से लोगों की नजरों में रहते हों जब आप एक ब्रैंड शुरू करते हैं मगर बाद में ब्रैंड खुद के लिए बोलता है.'
वहीं रिद्धिमा ने आगे कहा, 'अगर मैं ऐक्ट्रेस बनती तो कहा जाता कि यह तो होना ही था क्योंकि मेरी फैमिली ही फिल्मों से ताल्लुक रखती है. रणबीर, करिश्मा, करीना स्टार किड्स हैं लेकिन उनका काम बोलता है. उनकी सक्सेस उनके टैलंट की वजह से आई है. वे सुपरस्टार्स हैं क्योंकि वे जो कर रहे हैं, उसमें बेहतरीन हैं. स्टार किड को भी लाइफ में कुछ करना ही होता है.'
(Source: Times Of India)