भले ही अब तूफान ताउते थम गया हो पर कोरोना महामारी के बीच मुंबई में तूफान ने जबकर तबाही मचाई थी.अरब सागर में बना यह चक्रवात अपने साथ भारी बारिश और हवाओं को साथ लेकर आया था. इस तूफान में कई लोगों की जान चली गई तो कई लोगों के घरों की छते तक उड़ गई. वहीं इस साइक्लोन के कारण कई फिल्मों के बड़े सेट को भी भारी नुकसान झेलना पड़ा था. पहले खबर आई थी कि सलमान ख़ान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘टाइगर 3’ के सेट को तूफान ने बर्बाद कर दिया है. वहीं अब खबर आ रही है कि अजय देवगन की फिल्म मैदान के सेट को ताऊते तूफान ने तहस नहस कर दिया है. बस गनीमत ये रही है कि सेट पर तूफान की वजह से कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन सेट अब शूट करने लायक नहीं बचा है.
ईटीटाइम्स से बात करते एक सूत्र ने बताया, ‘जिस वक्त तूफान ने ‘मैदान’ के सेट को हिट किया उस वक्त सेट पर 40 लोग मौजूद थे. सभी ने सेट को बचाने की कोशिश की लेकिन बचा नहीं सके. इस सेट पर फुटबॉल के मैच वाला पार्ट शूट किया जाना था, जो कि ज़ाहिर इस तबाही के बाद अब कुछ दिन के लिए टाल दिया जाएगा. ये दूसरी बार है जब 16 एकड़ में फैले ‘मैदान’ के सेट पर परेशानी आई है. साल 2020 में कोविड लॉकडाउन की वजह से भी सेट को तोड़ना पड़ा था. शुक्र है फिल्म के कुछ इंडोर और आउटडोर सीन कोलकाता और लखनऊ में शूट किए जा चुके हैं.'
ताउते तूफान थमा, छोड़ गया अपने निशान, क्या सलमान खान की 'टाइगर 3' सहित कई सेट्स को पहु्ंचा नुकसान ?
बता दें कि तूफानसे सलमान ख़ान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'टाइगर 3' के सेट को भी नुकसान पहुंचा चुका है. खबर के मुताबिक, मेकर्स ने गोरेगांव सीआरपीए ग्राउंड में 'टाइगर 3' के लिए दुंबई के बाज़ार का सेट लग रखा था जिसे तूफान की वजह से नुकसान पहुंचा है. वहीं ताउते तूफान ने आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन के घर को काफी नुकसान पहुंचाया था.