By  
on  

नीना गुप्ता ने की अपनी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' की रिलीज की अनाउंसमेंट, कास्टिंग काउच से लेकर इंडस्ट्री के खट्टे मिठे अनुभव किए शेयर

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की अपनी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. नीना गुप्ता ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर बताया कि उनकी ऑटोबायोग्राफी 14 जून को रिलीज होगी. साथ ही दिग्गज कलाकारा ने बताया कि वे पिछले एक साल से इसे लिख रही थीं, लेकिन अब पूरी हो गई हैं और अब प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. 

नीना ने अपने वीडियो में कहा, 'मैंने सोचा कि इस समय जब हम एक बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. हम निराश और घबराएं हुए हैं, ऐसे समय में शायद मेरी पुस्तक आपको कुछ सुकून दे सके.' नीना ने बताया कि इस ऑटोबायोग्राफी में उनकी पर्सनल लाइफ, कास्टिंग काउच, फिल्म उद्योग की राजनीति इत्यादि को लेकर काफी कुछ लिखा गया है.' ऑटोबायोग्राफी को लेकर नीना ने आगे कहा कि, 'मैंने इसमें बचपन से लेकर अभी तक की जिंदगी को समेटने की कोशिश की है, जहां मैंने परिवार, दोस्त, करियर और शादी के बारे में लिखा है. इसमें बॉलीवुड में मेरे खट्टे-मीठे अनुभव का भी जिक्र है.' वहीं ऑटोबायोग्राफी के टाइटल पर नीना ने कहा, 'मैं इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सीरीज किया करती थी, जिसका नाम 'सच कहूं तो' है, वो सबको बहुत पसंद आती थी तो मैंने सोचा चलो यही नाम रख लेते हैं. बुक ऑटो बायोग्राफी है, मैंने इसमें बचपन से लेकर अभी तक की जिंदगी को समेटने की कोशिश की है. जहां मैंने फैमिली, दोस्त, करियर और शादी के बारे में लिखा है. साथ ही बॉलीवुड में मेरे खट्टे-मीठे अनुभव का भी जिक्र है. हालांकि चीजें इतनी थी कि इसे लिखना नामुमकिन था. मैंने वहीं अनुभव साझा किए हैं, जिसके कहने व पढ़ने का फायदा मिले.

विवियन रिचर्ड्स के लिए अपने प्यार के बारे में नीना गुप्ता ने की खुलकर बात, कहा- ' बेटी के दिमाग में उसके बाप के खिलाफ जहर नहीं घोल सकती'

नीना ने आगे कहा कि, 'कभी-कभी तो मुझे याद आता है कि अरे यह तो मैं भूल गई. ये लिखना चाहिए था. अब कुछ हो नहीं सकता. एनएसडी के दिनों का भी जिक्र है. इस दौरान कितने दोस्तों को कॉल कर तंग किया कि अरे फलां टीचर का क्या नाम था, या उस वक्त क्या हुआ था. आप ही बताएं न, जिंदगी के 60 साल को पन्नों में लिखना एक बहुत बड़ा टास्क ही है. कई बार चीजें छूट जाती हैं.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)

नीना ने आगे कहा कि, 'बुक को लेकर बहुत नर्वस हूं. मुझे कुछ पता नहीं है कि लोग पढ़ने के बाद कैसे रियेक्ट करेंगे. मैंने ड्राफ्ट तो पढ़ी हैं लेकिन अभी तक मुझे भी बुक नहीं मिली. अभी तक मसाबा को भी बुक के बारे में नहीं पता है. वो पढ़ेंगे, तो ही उनका रियेक्शन पता चल पाएगा. मैं उन्हीं के रिएक्शन का इंतजार कर रही हूं.'
बता दें कि, नीना गुप्ता को हाल ही में उन्हें फिल्म 'सरदार का ग्रैंडसन' में देखा गया था. इस फिल्म में वह 90 साल की बुढ़ी औरत का रोल प्ले किया है. वहीं नीना जल्द ही '83', 'डायल 100' और 'ग्वालियर' फिल्मों में दिखेंगी. 
(Sourec: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive