By  
on  

मुंबई का हाई प्रोफाइल इलाका हादसों का शिकार हो रहा है.

मुंबई शहर अपनी कड़ी सुरक्षा और पुख्ते इंतजामात के लिए जाना जाता है लेकिन जब किसी हाई प्रोफाइल इलाके में सड़क हादसे होने लगे तब वह चर्चा का विषय बन जाता है. बात मुंबई की हो या फिर किसी और शहर की. ट्रैफिक पुलिस नियम तोड़ने वाले और सिग्नल तोड़ने वालो को हमेशा सजा देते है लेकिन जुहू जैसे महंगे इलाके में इस तरह की लापरवाही कैसे बर्दाश्त की जाए जहां सुरक्षा को लेकर कोई नियम नहीं है. पीपिंग मून.कॉम के पास एक एक्सक्लूसिव वीडियो है. यह वीडियो मुंबई के जुहू वीले-पार्ले इलाके का है. जहां सड़क हादसे का ये भयानक खेल सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रहा था.

https://www.youtube.com/watch?v=c3MOz-QhDlA

हेमा मालिनी और रितिक रोशन समेत कई सितारें जुहू में रहते हैं. ये वीडियो जुहू वीले पार्ले डेवेलपमेंट सड़क नंबर 11 और 12 का है. जहां ट्रैफिक को लेकर कोई नियम-कानून बनाये गए है. इस चौतरफा रास्ते आये दिन मौत का खेल होता रहता है. यहां तक राह चल रहे लोगो के साथ भी हादसा हुआ है. कुछ लोगो कहना ही कि इस रास्ते में शख्स दुर्घटना का शिकार हुए और शायद उसी की आत्मा यहां भटकती रहती है, इसलिए जुहू-पार्ले स्थित निवासी यह हवन कराने के विचार में है.

अब तक इस चौतरफा रास्ते में एक महीने के भीतर 23 से भी ज्यादा दुर्घटनाएं हो चुकी है. इन हादसों का शिकार हुए लोगो में कुछ तो घायल और दो लोग ऐसे जो अभी तक कोमा में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं. जेवीपीडी निवासियों का कहना है कि उन्होंने महारष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को एक पत्र लिखा कहा कि अगर उन्हों इसके खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो उन्हें मुंबई में कही और स्थानांतरित करने के लिए मजबूर किया जा सकता है.

जेवीपीडी निवासियों द्वारा स्पीड ब्रेकर्स और ट्रैफिक सिग्नल की मांग हो रही है लेकिन लगता है अधिकारियों ने अपने कान और नाक बंद कर लिए है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive