By  
on  

कोविड की मार पर छलका राजेश खट्टर की पत्नी का दर्द, कहा- 'जितनी सेविंग थी दो साल के लॉकडाउन में चली गई'

देश में कोविड-19 महामारी की मार के साथ, लोग अपने प्रियजनों के खातिर उचित संसाधन खोजने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इस तरह से मेडिकल ट्रीटमेंट कितनों के लिए अतिरिक्त बोझ बनकर सामने आ रहा है. हाल ही में, एक्टर ईशान खट्टर के पिता, एक्टर राजेश खट्टर ने अपने संघर्ष और उनके परिवार की परिस्थिति पर बात की है. एक वेबसाइट से बात करते हुए, उनकी पत्नी वंदना सजनानी ने खुलासा किया कि उन्होंने पिछले कुछ साल में अपनी लगभग सारी जीवन की बचत को परिवार के इलाज के लिए खर्च कर दिया है. 

एक इंटरव्यू में, उन्होंने कहा है अपने प्रियजनों के लिए अस्पताल का बिस्तर ढूंढना एक 'बुरा सपना' था, जबकि उनकी पत्नी ने स्वीकार किया कि 'कोई काम नहीं था' और इस वजह से, उन्हें अपनी बचत का सहारा लेना पड़ा. इस बारे में बात करते हुए वह कहती हैं, "पिछली बार, मैं अस्पताल में थी, मुझे बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि वहां क्या हो रहा है. पिछले साल जब लॉकडाउन पीक पर था तब मुझे प्रसवोत्तर डिप्रेशन हुआ था. असल में तब से मैं अब तक सिर्फ हॉस्पिटल में भर्ती हूं."

(यह भी पढ़ें: चॉक्लेट के लिए नीलिमा अजीम ने लगायी बेटे ईशान खट्टर को फटकार, शाहिद कपूर और मीरा ने दिया फनी रिएक्शन)

उन्होंने आगे कहा, "यहां हम बहुत सारी बचत की बात कर रहे हैं, एक एक्टर के रूप में... पिछले साल भर में केवल अस्पताल में भर्ती होने पर बहुत सारी बचत कम हो गई. काम बिलकुल नहीं हुआ, और जितनी सेविंग थी ऑलमोस्ट वो भी अस्पताल में भर्ती होने में और इस दो साल के लॉकडाउन में चली गई." उन्होंने कहा की उनका बेटा कुछ महीनों के लिए आईसीयू में भर्ती था और तब से उन्होंने सिर्फ एक विज्ञापन में काम किया है.

उन्होंने यह भी कहा, "इस बार बहुत धक्का लगा है." दरअसल, उनके पति और ससुर दोनों अस्पताल में भर्ती थे. राजेश ने कहा कि उनके पिता नहीं बच पाए और उन्हें अंतिम संस्कार करने के लिए अस्पताल से सीधे एम्बुलेंस में आना पड़ा."

(Source: The Quint )

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive