By  
on  

इस फिल्म में अक्षय कुमार की जगह होते रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा

अभिनेता अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. फिल्म की कहानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान जैसे सामाजिक विषय पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया है,और ये उनकी डेब्यू डायरेक्टर फिल्म है. फिल्म लोगो को घर-घर से जोड़ती है और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने खूब कमाई की है पर क्या जानते है कि अक्षय कुमार से पहले ये फिल्म 'पद्मावती' अभिनेता रणवीर सिंह को ऑफर की गयी थी लेकिन उन्होंने फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया. वजह जान आप हैरान हो जाएंगे लेकिन ये सच है कि केशव के किरदार के लिए निर्देशक की पहली पसंद रणवीर सिंह थें.

सूत्रों की माने तो रणवीर सिंह का कहना है, 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के निर्देशक श्री नारायण सिंह की ये पहली फिल्म है और मैं किसी नए डायरेक्टर के साथ काम करके रिस्क नहीं लेना चाहता. फिल्म अगर यश राज बैनर तले बनती तो मैं जरूर करता', लेकिन सोनाक्षी सिन्हा के ना करने की वजह का पता नहीं चल पाया.

बता दें, एक निर्देशक के रूप में श्री नारायण सिंह की ये हली बॉलीवुड फिल्म थीं. उनकी दूसरी फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालु है'. इस फिल्म में शहीद कपूर और अभिनेत्री कैटरीना कैफ है. फिल्म में शाहिद एक वकील का किरदार निभाएंगे जो बिजली विभाग के खिलाफ भ्रष्टाचार से लड़ते दिखाई देंगे. कैटरीना कैफ के किरदार का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. फिल्म की शूटिंग अगले साल फरवरी में शुरू होगी.

रणवीर सिंह 'पद्मावती' की शूटिंग में व्यस्त है तो अक्षय कुमार आनेवाली फिल्म 'गोल्ड' की शूटिंग में व्यस्त है. फिल्म में उनके साथ टेलीविजन एक्ट्रेस मौनी रॉय भी है. 'गोल्ड' बंगाली ब्यूटी बॉलीवुड डेब्यू कर रही है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive