By  
on  

एक बार फिर अक्षय कुमार ने दिखाई दरियादिली

सब जानते है कि अभिनेता अक्षय कुमार जरुरतमंदो की मदद करने से पीछे नहीं हटते और बात जब आर्मी ऑफिसर्स के परिवार की हो तो वो हमेशा उनकी मदद करने के लिए आगे रहते हैं. इंडियन आर्मी के लिए उनके दिल में अपार हमदर्दी और सहानुभूति हैं. कुछ समय पहले जवानो के परिवारवालों की मदद करने के लिए अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किए गए थें लकिन निंदा सहने के बावजूद वो रुके नहीं.

दिवाली के मौके पर भारतीय सेना के 103 परिवार जो नक्सलवादी और आतंकियों से लड़ते-लड़ते शहीद हो गए ऐसे परिवारों को अक्षय ने कुछ नकद मिठाई और किताबे दिवाली के उपहार के रूप में भेट दी है. पश्चिमी महराष्ट्र के पुलिस महानिरीक्षक विश्वास नागरे पाटिल को अक्षय ने मराठी में एक खत लिखा. अक्षय कुमार ने लिखा...

आदरणीय महोदय/ महोदया,

आपके परिवार के शूरवीर शहीद पुत्र का बलिदान पूरे देश के लिए सर्वोच्च है.हम सभी भारतीयों को आपके बेटे पर गर्व है. मुझे पूरा बहरोसा है कि इस दिवाली पर आप आपने प्यार और स्नेह की यादें उजागर करेंगे. मुझे पता है कि यह आपके लिए दुःख की घडी है लेकिन मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि नए साल में आपको धैर्य और संयम प्रदान करें. मैं इस दिवाली पर आपके घर के बच्चों के लिए उपहार स्वरूप थोड़ी मिठाई और कुछ किताबें भेजना चाहता हूं. मेरी आपसे विनती है कि आप कृपया प्रेम के साथ इसे स्वीकार करें.

पुलिस अधिकारी आईजी पाटिल बताते है कि जब पुलिस टीम ने अक्षय कुमार के खत और उपहार हेतु शहीद अफसर के परिवार से मदद की तो उनके आंख में आंसू आ गए.

Recommended

PeepingMoon Exclusive