By  
on  

कुमार सानू के मुताबिक आज कल के संगीतकार अंतरराष्ट्रीय संगीत को करते हैं 'कॉपी-पेस्ट'

दिग्गज सिंगर कुमार सानू ने आधुनिक हिंदी संगीत की स्थिति पर निराशा व्यक्त की है. अपनी चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा है कि आजकल बहुत सारा संगीत तैयार किया जा रहा है जो इंटरनेशनल साउंड्स के 'कॉपी-पेस्ट' हैं.

एक वेब पोर्टल को दिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा है, "आज की पीढ़ी खास कर के म्यूजिक इंडस्ट्री बहुत असुरक्षित है. इंडस्ट्री में आने से पहले आपको बाहर और भी बहुत सारे काम करने होते हैं, जो मुझे लगता है कि अच्छा नहीं है. इंडस्ट्री में अभी बहुत सारे सिंगर और कंपोजर हैं लेकिन क्रिएटिविटी नहीं हैं."

(यह भी पढ़ें: निक्की तम्बोली ने जान कुमार सानू द्वारा खुद को जबरदस्ती किस करने के आरोप पर दी सफाई, कहा- ‘मैं तब गुस्से में थी')

उन्होंने आगे कहा, "लोग आज सिर्फ इंटरनेशनल म्यूजिक से प्रेरित होते हैं और उन्हें हिंदी गीतों के साथ यहां कॉपी-पेस्ट करते हैं. इस तरह, मुझे लगता है कि इंडस्ट्री वास्तव में बहुत बदल गया है.अब किसी भी सिंगर या कंपोजर के लिए इंडस्ट्री में पहचान बनाना बहुत मुश्किल हो गया है. मेरा मानना है कि जहां रचनात्मकता नहीं है वहां आप अपनी पहचान नहीं बना सकते हैं."

जैसा की आप जानते हैं, कुमार सानू 90 के दशक के एक ऐसे सिंगर रहे हैं, जिनके गाने आज भी लोग गुनगुनाया करते हैं.

(Source: HT)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive