हाल ही में पंजाब के एक यूट्यूबर के खिलाफ अरुणाचल प्रदेश के विधायक और कांग्रेस नेता निनॉन्ग एरिंग पर नस्लीय टिप्पणी करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है. एरिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से PUBG मोबाइल इंडिया के नए गेम बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के रीलॉन्च पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी. वहीं इस मामले पर बॉलीवुड सेलेब्स वरूण धवन और राजकुमार राव का गुस्सा फूटा है. सेलेब्स ने यूट्यूबर को खरी खोटी सुनाई है और उन्होंने इस हरकत को असहनीय बताया है.
इस मामले में एक्टर राजकुमार राव ने इस हरकत को असहनीय बताते हुए. फिल्म 'स्त्री' के निर्देशक अमर कौशिक का एक कोट सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिसमें लिखा है, 'अपने देश और क्षेत्र के बारे में अनभिज्ञ होना मूर्खता है और जब अज्ञानता को आक्रामक तरीके से व्यक्त किया जाता है, तो यह विषाक्त हो जाता है.'
नताशा दलाल से शादी कर जानिए कितने बदल चुके हैं वरुण धवन, एक्ट्रेस कृति सेनन ने किया खुलासा
वहीं हाल ही में वरुण धवन ने अरुणाचल प्रदेश में अपनी फिल्म भेड़िया की शूटिंग की है. ऐसे में वरुण धवन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि अरुणाचल प्रदेश में इतना समय बिताने के बाद समय आ गया है कि हम खुद को और दूसरों को इस बारे में शिक्षित करें कि यह कितना गलत है (दिल इमोजी) एपी. एक्टर ने भी अमर कौशिक का कोट अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था.
बता दें कि, दरअसल कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने पीएम मोदी को लेटर लिखकर भारत में बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के रूप में पबजी मोबाइल गेम की दोबारा लॉन्चिंग पर रोक की मांग की थी. पारस सिंह ने इसी मुद्दे पर वीडियो बनाकर निनॉन्ग को चाइनीज कहा था. बंटी ने वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था, जिसमें उसने कांग्रेस विधायक को गैर-भारतीय करार दिया था और दावा किया था कि अरुणाचल प्रदेश चीन का हिस्सा था. जिसके बाद सोमवार को पारस सिंह बंटी ने अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगते हुए एक और वीडियो पोस्ट किया था. लेकिन बाद में उसे लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया गया। बंटी के खिलाफ ईटानगर में केस दर्ज किया गया था.
(Source: Instagram)