By  
on  

अक्षय कुमार लॉकडाउन से प्रभावित 3600 डांसर्स को देंगे 1 महीने का राशन, ट्विंकल खन्ना सीधे अस्पतालों में दान कर रही हैं 100 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स

देश भर में कोरोना वायरस का कहर लोगों की जिंदगियों को बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है. ऐसे में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने कोरोना के पहले लहर से ही पीड़ितों के लिए हर तरह की सहायता दी है, जो अब भी जारी है. ऐसे में अब, जहां, अक्षय गणेश आचार्य फाउंडेशन के माध्यम से 3600 डांसर्स को एक महीने का राशन प्रदान करने वाले हैं. यह फाउंडेशन के साथ रजिस्टर्ड हुए डांसर्स के लिए होगा, जो लॉकडाउन से प्रभावित हुए हैं. दूसरी ओर, ट्विंकल ने 92 लाख रुपये से अधिक जुटाए हैं और पीड़ितों को ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स प्रदान कर रही हैं.

एक जाने माने अखबार से बात करते हुए गणेश ने कहा है, "अक्षय कुमार ने मुझे मेरे जन्मदिन पर पूछा कि क्या गिफ्ट चाहिए. बर्थडे गिफ्ट में मैंने कहा कि अगर वे जूनियर कोरियोरग्राफर, बैकग्राउंड डांसर्स की मदद कर सकेंगे. इस पर अक्षय कुमार ने हामी भरी.  वे काफी दयालु हैं. मैंने उनसे 1600 जूनियर कोरियोग्राफर्स और 2000 बैकग्राउंड डांसर्स की मदद के तौर पर महीने का राशन मांगा तो वो इसके लिए तैयार हो गए, मेरी पत्नी इस एक्टिविटी से जुड़ी हुई हैं. वो पर्सनली खाना पैक और डिस्ट्रीब्यूट करती हैं.  हमारे फाउंडेशन से जुड़े डांसर्स और कोरियोग्राफर्स या तो अपनी जरूरत को पूरा करने लिए पैसे ले सकते हैं या फिर एक किट ले सकते हैं, जिसमें एक छोटे परिवार का पेट भरने की सारी चीजें होंगी. ये उनका फैसला होगा."

(यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने स्वतंत्रता दिवस पर 'सूर्यवंशी' और 'बेल बॉटम' के रिलीज होने की अटकलों पर किया रिएक्ट, कहा- 'प्रोड्यूसर्स डेट्स पर काम कर रहे हैं')

वहीं, ट्विंकल ने लोगों की मदद के लिए 92 लाख रुपये जुटाए हैं, इस बारे में पोस्ट शेयर कर वह लिखती हैं, "हमारे लिंक पर दान करने और साझा करने वाले सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद. अब हमारे पास अन्य 100 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स सीधे अस्पतालों में वितरित करने के लिए तैयार हैं. अधिक जानने के लिए या दान करने के लिए कृपया https://annada.org/oxygen पर क्लिक करें, आइए इसे जारी रखें और अपनी पूरी कोशिश करें!"

(Source: India Today/ Twitter) 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive