By  
on  

मसाबा गुप्ता ने शेयर की मां नीना गुप्ता की ऑटोबायोग्राफी का अंश, बताया उनके जन्म के समय एक्ट्रेस के बैंक अकाउंट में थे सिर्फ 2000 रुपये 

नीना गुप्ता का जीवन तब तक मुश्किलों भरा रहा जब तक उनकी बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता बड़ी नहीं हो गयी. बिना शादी के भारतीय समाज में बेटी की परवरिश करना एक महिला के लिए आसान नहीं होता. नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस कभी भी पने निजी जीवन पर बात करने से पीछे नहीं हटी. अब, नीना गुप्ता अपनी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' को लेकर चर्चा में है, जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई सारी बातें लिखी. मसाबा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऑटोबायोग्राफी का एक अंश शेयर किया है. 

पैराग्राफ की तस्वीर शेयर करते हुए मसाबा ने लिखा, '@neena_gupta द्वारा 'सच कहूं तो' का एक अंश: जब मैं पैदा हुयी थी तब मेरी मां के बैंक खाते में सिर्फ 2000/- रुपये थे. टैक्स रीइम्बरस्मेंट ने उनके खाते में 12000 रुपये कर दिए और हां मैं सी-सेक्शन बेबी हूं. जैसे कि मैंने मां की जीवनी पढ़ी है, बहुत सारी चीजें सीखी और उन्हें कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है. अपने जीवन में हर दिन मैं बहुत मेहनत करती हूं और कभी किसी को मुझे वह देने से करने नहीं देती जिसकी मैं हक़दार हूं. ब्याज के साथ मुझे इस दुनिया में लाने के लिए उसका भुगतान करना है. 

विवियन रिचर्ड्स के लिए अपने प्यार के बारे में नीना गुप्ता ने की खुलकर बात, कहा- ' बेटी के दिमाग में उसके बाप के खिलाफ जहर नहीं घोल सकती'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Masaba (@masabagupta)

 

एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरे पास मसाबा है क्योंकि मैं विवियन रिचर्ड्स से प्यार करती हूं. अगर आप किसी को प्यार करते हो तो उससे नाराज होकर ज्यादा दिन नहीं रह सकते हैं. आप साथ नहीं रह सकते या साथ चीजें नहीं कर सकते है, इन तमाम बातों का पता आपको धीरे-धीरे चलता है. यही एक वजह भी है कि प्यार करने वाले से चाहकर भी घृणा नहीं की जा सकती है.

नीना ने आगे कहा, 'हर बच्चे को मां और बाप दोनों चाहिए होते हैं. मसाबा भी उन्हीं में से एक है. मैं जानती हूं कि पिता की कमी मसाबा को हमेशा ही सबसे ज्यादा खली। मैं चाहकर भी उसका पिता नहीं बन सकी. मैं मसाबा के साथ हमेशा ईमानदार रही, जिसकी वजह से इन बातों का असर हमारे रिश्ते पर नहीं पड़ा लेकिन मैं अब किसी भी महिला को सिंगल मदर बनने की सलाह नहीं दूंगीं. ऐसा इसलिए क्योंकि इस रास्ते पर दुख और तकलीफ के सिवा कुछ नहीं है.'

Recommended

PeepingMoon Exclusive