By  
on  

'सावधान इंडिया' फेम सुशांत सिंह का ट्वीटर अकाउंट ब्लॉक होने के कुछ घंटो बाद हुआ रिस्टोर, एक्टर ने किया रिएक्ट

टीवी शो 'सावधान इंडिया' के होस्ट और एक्टर सुशांत सिंह अक्सर कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं. वहीं हाल ही में सुशांत ने गुस्से में आकर पीएम मोदी पर तंज कसा था. दरअसल वे उस वक्त गुस्से में आ गए जब उनका ट्विटर अकाउंट अचानक ही ब्लॉक कर दिया गया था. हालांकि बाद में अकाउंट फिर से चालू कर दिया गया था.  

सुशांत सिंह के ट्विटर अकाउंट को बुधवार 26 मई को कुछ देर के लिए ब्लॉक कर दिया गया था. जिसके बाद सुशांक ने इसका स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. सुशांत सिंह ने स्क्रीनशॉट के साथ पीएम मोदी पर भी तंज कसा था. उन्होंने लिखा, 'एक बार फिर मेडल ऑफ ऑनर, शुक्रिया पीएम नरेंद्र मोदी.' साथ ही सुशांत सिंह ने ट्विटर पर भी गुस्सा निकाला और लिखा, 'मेरे ट्विटर अकाउंट को एक बार फिर रोक दिया गया है. ट्विटर कम से कम इतनी शालीनता तो रखो कि पहले एक नोटिस भेज दिया जाए.'

मल्लिका शेरावत का खुलासा, कहा- 'मर्डर में बोल्ड सीन देने के बाद मुझे गिरी हुई औरत की तरह समझा जाता था'

वहीं सुशांत के ट्विटर हैंडल को ब्लॉक किए जाने पर कई फिल्मी सितारे उनके समर्थन में उतर आए थे. स्वरा भास्कर और गुलशन देवैया ने उनका पूरा सपोर्ट दिया था. हालांकि अब सुशांत सिंह के ट्विटर हैंडल को फिर से चालू कर दिया गया है.

बता दें कि, इससे पहले फरवरी 2021 में सुशांत के साथ साथ कई और लोगों के ट्विटर हैंडल को ब्लॉक कर दिया गया था. बताया जा रहा था कि सुशांत लगातार किसानों के समर्थन और सरकार के विरोध में ट्वीट कर रहे थे इसलिए उनके अकाउंट को ब्लॉक किया गया था. वहीं  कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार भी ट्विटर हैंडल ब्लॉक होने की वजह किसानों का समर्थन ही है.
(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive