By  
on  

अभिनेत्री रानी मुखर्जी के पिता का इंतकाल

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी के पिता और आदित्य चोपड़ा के ससुर राम मुखर्जी का निधन हो गया. राम मुखर्जी की मृत्यु मुंबई के अस्पताल में हुई. सुबह 4 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. उनके निधन से मुखर्जी परिवार शोक में है. कुछ ही समय में अस्पताल से उनके शव को उनके घर जानकी कुटीर ले जाया जाएगा और दोपहर करीब 2 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

बता दें, राम मुखर्जी एक भारतीय फिल्म निर्देशक, निर्माता और स्क्रीन राइटर थे और उन्होंने ही मुंबई में स्थित फिल्मालय स्टूडियो की स्थापना भी की. रानी मुखर्जी मां कृष्णा मुखर्जी बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर हैं. रानी मुखर्जी के भाई राजा मुखर्जी ने कई फिल्मों में पिता राम मुखर्जी को असिस्ट किया है और राजा की डेब्यू फिल्म थी बंगाली फिल्म बिधतार खेला.

रानी की डेब्यू फिल्म 1996 में आई 'बियेर फूल' थी. ये एक बंगाली फिल्म थी जिसमें रानी ने सह-कलाकार की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को रानी के पिता राम मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था. इसके बाद रानी 1997 में आयी फिल्म 'राजा की आएगी बरात' में दिखी थीं. इस फिल्म में उन्होंने एक रेप विक्टिम की भूमिका निभाई थी.

Recommended

PeepingMoon Exclusive