ड्रग्स मामले में सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने किया हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है. एनसीबी की एक टीम सिद्धार्थ को हैदराबाद से मुंबई ला रही है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी. इससे पहले सीबीआई भीकई बार सिद्धार्थ से पूछताछ कर चुकी है.
बता दें, सिद्धार्थ सुशांत के साथ उनके ही फ्लैट में रहते थे. सुशांत के शव को सबसे पहले सिद्धार्थ ने देखा था और उन्होंने ही सबसे पहले पुलिस और एम्बुलेंस को बुलाया था.
पिछले हफ्ते सिद्धार्थ की सगाई हुयी है. उनकी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुयी थी.
14 जून को जब सुशांत का शव बांद्रा स्थित उनके फ्लैट में पंखे से लटका मिला था, उस समय वहां चार लोग (सिद्धार्थ पिठानी, दीपेश सावंत, नीरज सिंह , केशव) मौजूद थे. नीरज ने एक बातचीत में बताया था कि सुशांत ने सुबह नाश्ता किया था लेकिन जब 10:00-10:30 बजे स्टाफ उनसे यह पूछने गया कि लंच में क्या बनाना है तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला.
करीब एक घंटे बाद सिद्धार्थ को कुछ गड़बड़ होने का संदेह हुआ. उन्होंने सुशांत की बहन मीतू को फोन कर दिया और चाबी वाले को बुलाकर लॉक खुलवाया. बताया जा रहा है कि कमरे में सबसे पहले सिद्धार्थ ही गए थे और सुशांत को पंखे से लटका देख घबरा गए. फिर उन्होंने सुशांत को पंखे से नीचे उतारा. इसके बाद सुशांत की बहन मीतू आयी फिर मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी.