By  
on  

BIRTHDAY SPECIAL: कश्मीर की वो बहादुर लड़की जिसने पहलवान से गायक बनने तक का सफर तय किया

अभिनेता आमिर खान प्रोडक्शंस की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' में नज़र आने वाली जायरा वसीम इससे पहले 'दंगल' में नजर आ चुकी है. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री, जिसने अपनी पहली फिल्म में पहलवान की भूमिका निभाई थी, वो अब अपनी दूसरी फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' में एक महत्वाकांक्षी गायिका की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगी. जायरा ने पूरी मीडिया के साथ अपना जन्मदिन मनाया.

फिल्म के निर्माताओं ने एक वीडियो जारी किया है जिसमे युवा अभिनेत्री के फिल्मी सफर को दर्शाया गया है जहां जायरा ने खुद एक पहलवान से एक गायक बनने के सफर को दर्शकों के सामने पेश किया है. एक गिटार प्रशिक्षक द्वारा जायरा वासिम ने गिटार बजाना सीखा और इस दौरान उन्होंने छोटी सी छोटी चीजों पर ध्यान दिया है.

जायरा ने पूरी मीडिया के साथ अपना जन्मदिन मनाया.

[video width="1920" height="1080" mp4="http://hindi.peepingmoon.com/wp-content/uploads/2017/10/zaira-birthday.mp4"][/video]

फिल्म 'दंगल' में रेसलर गीता फोगाट के बचपन की भूमिका निभा चुकी जायरा ने अपनी आगामी फिल्म "सीक्रेट सुपरस्टार" के लिए गिटार पर हाथ आज़माया. महज दो फिल्म-पुरानी अभिनेत्री इन फिल्मों की यात्रा के माध्यम से दो बड़े कौशल पर कामयाबी हासिल करने में सक्षम रही.

आमिर खान जो फिल्म में अभिनय नहीं कर रहे हैं बल्कि इस फिल्म का निर्माण भी कर रहे है, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वे अपने दर्शकों के साथ छलकपट नही करेंगे. इसलिए, जायरा ने गिटार बजाना सीखा ताकि वह वास्तविक रूप से इसे समझ सके और अपने किरदार में ढाल सके. इसलिए, बड़े पर्दे पर गायिका की भूमिका निभाने के लिए अभिनेत्री ने पूरा एक साल का समय गिटार के अभ्यास में व्यतीत किया.

16 वर्षीय जायरा ने बताया कि, - 'मुझे यह सुनिश्चित करना था कि पर्दे पर ऐसा ना दिखे कि मैं अभिनय कर रही हूं. कई बार ऐसा होता है कि आप एक या दो धुन से चूक जाते है लेकिन यह सुनिश्चित करना कि मैं इसमें ना चुकू दोनों समान रूप से कठिन थें. जब मैंने पहली बार कुश्ती सीखी तो मुझे डर लग रहा था. मुझे यकीन नहीं था कि मैं इसे निभा पाऊंगी लेकिन यह मेरे कोच कृपा सर (कृपा शंकर बिश्नोई) के बिना संभव नहीं था'.

आमिर ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि -  'हम शुरुआत से स्पष्ट थे कि हम फिल्म में छल नही करेंगे. इंसिया जो कि एक गायिका बनना चाहती है और जायरा को (इंसिया) अपने चरित्र को सही ढंग से निभाना था. मैं उनके प्रदर्शन से बहुत प्रभावित हूं. एक अभिनेता के रूप में, जब भी हम एक संगीत वाद्य यंत्र सीखते हैं, तो हम अक्सर इसे सही ढंग से बजाने की कोशिश करते हैं। वह (जायरा) एक कदम आगे निकली और उन्होंने मेघना मिश्रा (गायक) के साथ बहुत समय बिताया ताकि वो उनसे यह समझ सके कि कैसे गाऊं. वे एक साथ अभ्यास भी करते थे'.

दंगल के बाद एक बार फिर आमिर खान और जायरा वसीम की जोड़ी को देखने के लिए दर्शक उत्सुक है। साथ ही आमिर खान के विचित्र चरित्र ने दर्शकों के हित को दोगुना बढ़ा दिया है. 'लगान', 'तारे जमीन पर', 'दंगल' जैसी अन्य फिल्मों को वितरित करने के बाद 'सीक्रेट सुपरस्टार' 'आमिर खान प्रोडक्शंस' की आठवीं फिल्म है

https://youtu.be/69QEWucn_B8

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive