By  
on  

ताहिरा कश्यप को लॉकडाउन राइटर होने के नाते चुकानी पड़ी बड़ी कीमत, बताया 9 साल बाद आंखों में लगा चश्मा

बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप खुराना एक फिल्ममेकर हैं और इस तरह से वह अपने समय का सही इस्तेमाल कर रही हैं. हालांकि, एक लॉकडाउन लेखक होने के नाते, जैसा कि वह कहती हैं, उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ी है. ताहिरा, जो नौ साल तक चश्मा मुक्त रही, को एक बार फिर उनका इस्तेमाल करना पड़ा है.

बुधवार को, ताहिरा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने लैपटॉप और किताबों के सामने चश्मा पहने हुए अपनी एक तस्वीर साझा की है. साथ ही कैप्शन में उन्होंने  लिखा है, "मैं निश्चित रूप से एक लॉकडाउन लेखक हूं और मुझे अपने चश्मे वापस लेने की कीमत चुकानी पड़ी है! चश्मा और लेंस मुक्त होने के 9 साल ... ह 2011 में लसिक करवाने के बाद है."

(यह भी पढ़ें: आयुषमान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप ने COVID-19 संकट के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया दान)

उन्होंने आगे लिखा है, "अच्छा इमोजी यह होना चाहिए ???? क्योंकि इस लॉकडाउन ने मुझे अपनी मूंछें भी रखनी पड़ी हैं! #specy"

 इस बीच, लॉकडाउन के दौरान, ताहिरा नियमित रूप से अपने पति आयुष्मान खुराना और उनके बच्चों सहित अपने परिवार के साथ तस्वीरें पोस्ट करती रही हैं, और फैंस को अपने पर्सनल लाइफ की झलक दिखाती रही हैं.

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive