21 मई को पीपिंगमून ने आपको बताया था कि पांच बड़ी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी, जिनमें से एक भूत पुलिस भी है. दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर में बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के सभी सिनेमाघरों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. प्रोड्यूसर्स को न चाहते हुए भी अपनी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करनी पद रही है क्यूंकि थिएटर कब तक खुलेंगे इसका जवाब किसी के पास नहीं है और प्रोड्यूसर्स और इंतजार नहीं करना चाहते. कई दिनों से ऐसी खबर थी जकि सैफ अली खान और अर्जुन कपूर की फिल्म भूत पुलिस भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. अब प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने इसपर बयान दिया है.
ई टाइम्स से बातचीत में रमेश तैरानी ने कहा, 'मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं था, क्योंकि मुझे नंवबर 2021 से पहले सिनेमाघरों के खुलने की उम्मीद नहीं है. जिस तरह से चीजें चल रही है उसके हिसाब से वक्त को समान्य होने में बहुत टाइम लगने वाला है.’
प्रोड्यूसर ने आगे कहा कि, ‘मुझे सितंबर 2021 में फिल्म को रिलीज करनी थी. मुझे लगा कि इस वक्त में बेहतर होगा आगर मैं अपने वादे पर कायम हूं, तो हां इस फिल्म को सितंबर या अक्टूबर में ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा.’ ‘मैं पब्लिक डोमेन में रूपयों की चर्चा नहीं करता लेकिन मेरे पास एक अच्छी डील है और मुझे इस डील में शॉर्टचेंज नहीं किया गया है.’
बता दें, इस फिल्म के निर्देशक पवन कृपलानी है और फिल्म में सैफ और अर्जुन के अलावा जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम है.