कोरोना नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. अब टाइगर की मां आयशा श्रॉफ जो कि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, उन्होंने इस तरह के दावों का खंडन किया है और इंस्टाग्राम पर एक फोटोग्राफर की पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि 'ऐसी बातें कहने से पहले तथ्यों को ठीक से जान लें'
आयशा ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘आपके फैक्ट्स गलत हैं. दोनों घर आ रहे थे और पुलिस ने सिर्फ उनका आधार कार्ड चेक किया था. कोई भी ऐसे समय में घूमने में इंट्रेस्टेड नहीं है. प्लीज कुछ भी कहने से पहले अपने फैक्ट्स जरूर चेक कर लें. थैंक्यू.’
आयशा ने एक यूजर के कमेंट पर भी रिप्लाई किया, जिन्होंने लिखा, '@ayeshashroff कहां से वो घर की तरफ जा रहे है ???? महोदया, वो बाहर थे ये मैन बात है. क्या हुआ अगर वो सेलिब्रिटी हैं, नियम सभी नागरिकों पर लागू होते हैं.' यूजर के इस कमेंट पर आयशा ने लिखा, 'आपकी जानकारी के लिए,आवश्यक चीजों के लिए बाहर जाने की अनुमति है. लोगों को निचा दिखाने की जगह कोई मुफ्त भोजन के बारे में क्यों नहीं लिखता जो वह फ्रंट लाइन वर्कर्स को खिला रहे है. वो इसलिए क्यूंकि वो खुद उस बारे में बात नहीं करता. इसलिए जब तक आप नहीं जानते तब तक न्याय न करें. धन्यवाद'.
हालांकि फोटोग्राफर ने अब इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है.
टाइगर की आनेवाली फिल्मों की बात करें तो वह हीरोपंती 2, गणपत में नजर आएंगे. 'हीरोपंती 2' में टाइगर के साथ तारा सुतारिया लीड रोल में हैं और गणपत में टाइगर और कृति सेनन एक्शन करते नजर आएंगे.