By  
on  

'उत्तराखंड' को है शाहिद कपूर का इंतजार, कर इस फ‍िल्‍म की शूटिंग शुरू

निर्देशक श्री नारायण सिंह अपनी पहली डेब्यू डायरेक्टोरियल फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के बाद दूसरी फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' की शूटिंग के लिए तैयार हैं. 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' में उन्होंने देश की सार्वजनिक समस्या को बखूबी रूप से परदे पर दर्शाने की कोशिश की. फिल्म की कहानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ी थी. पहली फिल्म सुपरहिट होने के बाद अब वो दूसरी फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं.

पीपिंग मून से बात करते हुए नारायण सिंह ने बताया कि मैं अपनी आने वाली फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' की शूटिंग शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित हूं. यहां के वातावरण में एक अलग खिंचाव है जो बार-बार मुझे यहां खींच लाता है. ये एक अलग चुनौती है. दो प्रमुख कलाकरों के साथ काम करना मेरे लिए एक अलग चुनौती होगी.

नारायण सिंह 'बत्ती गुल्म मीटर चालू' फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में करना चाहते है और इसी वजह से वो उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से खास मुलाकात की. नारायण सिंह के साथ फिल्म के दो राइटर सिद्धार्थ सिंह और गरिमा वहल भी मौजूद थे.

फिल्म की शूटिंग हरिद्वार, देहरादून और ऋषिकेश में होनी है. बता दें, श्री नारायण सिंह ने 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' फिल्म की पूरी शूटिंग मध्य प्रदेश के देहाती इलाके में की थी और दूसरी फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालु' की शूटिंग निर्देशक उत्तराखंड की खूबसूरत  वादियों में करना चाहते हैं.

फिल्म में पहली बार कैटरीना कैफ और शाहिद कपूर स्क्रीन शेयर करेंगे. फिलहाल कैटरीना कैफ, सलमान खान स्टारर फिल्म 'टाइगर जिन्दा है' की शूटिंग में व्यस्त है तो शाहिद कपूर 'पद्मावती' की शूटिंग में बिजी है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive