60 और 70 के दशक में मुमताज ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया. उनकी ज्यादातर फिल्में राजेश खन्ना के साथ थी. मुमताज भारत में नहीं रहती. शादी के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से किनारा कर लिया और अब वह अपने परिवार के साथ लंदन में रहती है. मुमताज की अपने सह कलाकारों एक साथ अच्छी बॉन्डिंग थी. धर्मेंद्र और सुनील दत्त उनके अच्छे दोस्तों में से एक थे. हाल ही में मुमताज की बेटी तान्या माधवानी मां के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव आयी. इस दौरान उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए.
राजेश खन्ना और धर्मेंद्र को याद करते हुए मुमताज ने कहा, 'राजेश खन्ना मुझे लेकर बहुत पोजेसिव होते थे. जब मैं दत्त साहब, धर्मेद्र या किसी और के साथ पिक्चर साइन करती थी, वो गुस्सा हो जाते थे और जब वो पूरी दुनिया के साथ पिक्चर साइन करते थे तब मैं खुश रहूं. उन्हें ऐसे लगता था वो मेरे मालिक क्यूंकि हम साथ में इतनी पिक्चरें करते थे और सारी हिट्स, एक भी फ्लॉप नहीं होती थी. हम कहते थे क्यों तुम्हे इतनी पिक्चरें साइन करनी है, मैंने कहा तुम्हे क्यों ये सब साइन करना है.
मुमताज ने आगे कहा, 'सुनील दत्त और धर्मेंद्र जी जैसे लोग दुनिया मे बहुत मुश्किल से मिलेंगे. कोई अगर किसी लीडिंग लेडी को परेशान करता था तो वो सबसे पहले उसे बाहर निकाल देते थे. मैं धर्मेद्र जी की पसंदीद कलाकारों में से एक थी. वो मुझसे कहते थे, 'आजा- आजा मोटी- मोटी. राजेश खन्ना भी मुझे मोटी कहते थे. हम दोस्त की तरह थे. धर्मेद्र और सुनील दत्त जी बहुत अच्छे इंसान थे, महिलाओं के प्रति बहुत प्रोटेक्टिव थे.