By  
on  

दिलीप कुमार की फैमिली ने जारी किया दिग्गज कलाकाल का हेल्थ अपडेट, कहा- 'साहब की हालत स्थिर, अफवाहों से रहे दूर'

रविवार (6 जून) की सुबह दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार (98) को सांस लेने में दिक्कत होने के बाद मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं लगातार ये अफवाहे आ रही थी कि दिग्गज कलाकार की हालत बिगड़ती जा रही है. वहीं अब दिलीप कुमार की फैमिली ने साहब की हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि उनकी हालत स्थिर है. उन्हें 2, 3 दिन में हॉस्पिटल से छुट्टी मिल जाएगी. अफवाहों से दूर रहे. 

सायरा बानो ने दिलीप कुमार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'व्हाएट्सएप फॉरवर्ड पर यकीन मत करिए, साब की हालत स्थिर है. शुक्रिया आपने दिल से दुआएं और प्रार्थनाएं कीं. डॉक्टर्स के मुताबिक, वो दो-तीन दिन में घर पर होंगे. इंशाल्लाह.'
दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की हुई तबीयत ख़राब, सांस लेने में हो रही है तकलीफ

एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए दिलीप कुमार के डॉक्टर जलील पारकर ने बताया कि, 'उनके फेफड़ों में पानी भर गया है. साथ ही उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है और वो बाइलिटरल प्ल्यूरल इफ्यूजन से जूझ रहे हैं और उनका ऑक्सीजन लेवल भी कम हो रहा है. पर दिलीप कुमार स्टेबल हैं और वह आईसीयू में नहीं हैं. अगर सब ठीक रहा तो वह 2-3 दिन में डिस्चार्ज हो जाएंगे.'\

बता दें कि दिलीप कुमार ने 1944 में ज्वार भाटा फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी और वह पांच दशकों के अपने करियर में कोहिनूर, मुगल-ए-आजम, देवदास, नया दौर, राम और श्याम समेत कई हिट फिल्मों में नजर आए. पर्दे पर उन्हें आखिरी बार 1998 में किला फिल्म में देखा गया था.

(Source: TwitterTOI)

Recommended

PeepingMoon Exclusive