कुछ दिन पहले अभिनेता मोहित रैना को लेकर एक चौंकाने वाला दावा सोशल मीडिया पर किया गया था. मोहित को लेकर उनकी कथित स्वघोषित शुभचिंतक सारा शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर मोहित बचाओ अभियान की शुरुआत की थी. उनके मुताबिक मोहित की जान को खतरा है, सुशांत सिंह राजपूत की तरह मोहित रैना की भी मौत हो सकती है, लेकिन खुद मोहित और उनके परिवार ने आगे आकर कहा कि वो बहुत फिट और ठीक हैं.
घटना के बाद मोहित बोरीवली कोर्ट पहुंचे थे बोरीवली कोर्ट ने संबंधित पुलिस को मोहित का जवाब दर्ज करने और जांच करने का निर्देश दिया था.
कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए मोहित रैना, लिखा इमोशनल नोट
शिकायत के मुताबिक गोरेगांव पुलिस ने मोहित का जवाब रिकॉर्ड कर सारा शर्मा और उसके साथियों परवीन शर्मा, आशिव शर्मा और मिथिलेश तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया.
मोहित की शिकायत के मुताबिक पुलिस ने चारों के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने, पुलिस को झूठी सूचना देने,धमकी देने और फिरौती मांगने का मामला दर्ज किया है.