By  
on  

पंजाबी सिंगर जैजी बी सहित ट्विटर ने भारत में 4 अकाउंट किए ब्लॉक, किसान आंदोलन पर किए थे ट्वीट

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर इन दिनों एक्शन में आ चुका है और कई बड़ी और जानी-मानी हस्तियों के अकाउंट को सस्पेंड कर चुका है. अब ट्विटर ने भारत में चार अकाउंट ब्लॉक किए हैं, जिनमें से एक पंजाबी गायक जैज़ी बी  का भी है. जैज़ी भी भारत में चल रहे किसान कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के समर्थन में अकसर ट्वीट करते रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबित ट्विटर पर जैजी बी के अकाउंट को भारत सरकार के निर्देश के बाद बंद किया गया है. 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन चारों ही अकाउंट से भारत सरकार के खिलाफ ट्वीट्स किए जा रहे थे. हालांकि, ये चारों अकाउंट सिर्फ भारत में ही ब्लॉक किए गए हैं. यानी गैर-भारतीय आईपी एड्रेस से इन अकाउंट्स को एक्सेस किया जा सकता है. खबर के मुताबिक ट्विटर द्वारा कह गया है कि हमें किसी अधिकृत इकाई से एक वैध और उचित दायरे में अनुरोध मिलता है. समय समय पर कुछ चीजों को रोकने की आवश्यकता होती है. बता दें कि जैजी बी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लगे प्रतिबंध की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पेज पर दी है. उन्होंने इस बात की पुष्टि करते हुए एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया है
बसपा सुप्रीमो मायावती पर 'सेक्सिस्ट' जोक मारकर विवादों में फंसे रणदीप हुड्डा, यूजर्स ने की अरेस्ट करने की मांग

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jazzy B (@jazzyb)

ये पहली बार नहीं है, जब ट्विटर ने भारत में अकाउंट्स ब्लॉक किए हों. इससे पहले फरवरी में भी ट्विटर ने भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के आदेश के बाद करीब 250 अकाउंट कुछ घंटों के लिए ब्लॉक कर दिया था. इन अकाउंट्स पर किसान आंदोलन को लेकर अफवाह फैलाने का आरोप था.

गणतंत्र दिवस पर हुई किसानों की ट्रैक्टर परेड के बाद हुई हिंसा को लेकर इन अकाउंट्स से गलत जानकारियां शेयर की गई थीं.

(source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive