अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन बहुत जल्द ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन की बायोपिक में नजर आ सकती है . फिल्म का निर्देशन प्रोड्यूसर बॉबी बेदी की बेटी पूजा बेदी करेंगी. सोर्सेज की माने तो मेकर्स ने ऐश के सामने फिल्म की स्क्रिप्ट नरेट की है लेकिन अब तक उन्होंने ने फिल्म के लिए हामी नहीं भरी है. सूत्रों का कहना है कि फिल्म के लिए पूजा की पहली पसंद प्रियंका चोपड़ा थी लेकिन अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के कारण वो फिल्म को करने में असमर्थ है. प्रियंका चोपड़ा अगले दो साल तक हॉलीवुड कमिटमेंट्स के चलते व्यस्त रहेंगी. कमलेश पांडे जो कि फिल्म के लेखक है उनका मन्ना है कि ऐश्वर्या राय फिल्म के साथ इंसाफ करेंगी.
शहनाज हुसैन का प्रारंभिक जीवन
ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन का जन्म 1940 में एक संभ्रांत और प्रख्यात परिवार में हुआ. वो भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एन यू बैग की बेटी है. उनके दादा मीर यार जंग हैदराबाद के मुख्य न्यायाधीश और नागपुर के गवर्नर थें. शहनाज की सगाई 14 साल की उम्र में हो गई और 16 साल की उम्र में शादी भी हो गई और उसी साल वह एक बच्चे की मां भी बनी. बायॉटिशियन बनने के लिए पति और पिता दोनों ने शहनाज का साथ दिया. इसके बाद उन्होंने दुनिया के कई ब्यूटी स्कूलों में पढ़ाई की.
करियर
आधुनिक सौंदर्य प्रसाधनो में पहले रसायनों का उपयोग होता है जिनका शरीर पर बुरा असर पड़ता है. इसे देखते हुए उन्होंने आयुर्वेद का अध्ययन किया और इसके बाद लगभग दस वर्षों तक लंदन, पेरिस, न्यूयॉर्क और कॉपनहेगन के प्रतिष्ठित पॉर्लरों में प्राकृतिक सौंदर्य प्रणाली का प्रशिक्षण लिया. वर्ष 1977 में उन्होंने दिल्ली में अपने घर से ही शहनाज हुसैन हर्बल्स की शुरुआत की. उन्हें शुरुआत से ही बहुत जबर्दस्त समर्थन मिला और वे अगले छह महीनों के लिए बुक हो गई. पहले वे रोगी विशेष के लिए उपचार तैयार करती लेकिन जल्द ही मुहांसे, झाई, त्वचा में नमी की कमी और एलोपेसिया यानि बालों को गिरने से रोकने के लिए विभिन्न उत्पाद बाजार में पेश किए.
उन्होंने ऐसे उत्पाद बनाए जो कभी सिर्फ देश के आयुर्वेदिक केंद्रों में ही उपलब्ध थें. ये उत्पाद विदेशी स्पा से लेकर हर एक उपभोक्ता के हिसाब से ढल सकते थे. शहनाज हुसैन की कंपनी अब भारत, दुबई और लंदन के साथ-साथ दुनिया के अन्य देशों और शहरों में फैल गई है. उनके उत्पाद आलीशान स्टोर सेल्फ्रिजेस में बिकते हैं और हार्ले स्ट्रीट में वह क्लीनिक चलाती हैं.