By  
on  

जल्द आलिया भट्ट फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए शूट करेंगी 'गरबा सॉन्ग' , नेशनल अवार्ड विनर कृति महेश करेंगी कोरियोग्राफ

आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है. टीजर को जबरदस्त तरीके से पसंद किया गया था. वहीं फिल्म की शूटिंग लंबे समय से रुकी हुई है. पहले आलिया के कोरोना पॉजिटिव होने जाने और उसके बाद महाराष्ट्र में लॉकडाउन की वजह से और फिर कोरोना की दूसरी लहर में महाराष्ट्र में फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग पर रोक लगने की वजह से फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो पा रही है. वहीं अब मुंबई में 7 जून से दोबारा शूटिंग शुरू होने जा रही है. इसके साथ ही मेकर्स ने 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग शुरू करने का फैसला लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द आलिया भट्ट फिल्म के लिए 'गरबा सॉन्ग' शूट करेंगी. इस डांस सिक्वेंस को नेशनल अवार्ड विनर कृति महेश कोरियोग्राफ करेंगी. 

एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग 15 जून से शुरू होने जा रही है. यह एक क्लासिकल सॉन्ग जिसे कृति महेश द्वारा कोरियोग्राफ किया जाएगा, जिन्होंने इससे पहले भंसाली के साथ 'घूमर' गाने पर काम किया था.  कृति ने इस गाने की कोरियोग्राफी के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था.  'घूमर' में कृति ने लगभग 30 डांसर के साथ काम किया था पर इस बार स्थिति को देखते हुए लगभग 12 डांसर ही होंगे. सिने डांसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जाहिद शेख ने बताया, "फिल्म सिटी स्टूडियो में 15 जून से शुरू होने वाले डांस सीक्वेंस के लिए नौ लड़कियों और चार लड़कों की जरूरत है. वैसे भंसाली की फिल्मों के लिए आमतौर पर 50 से 200 डांसर होते है पर वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए, उन्होंने इसे सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने तक सीमित रखा है.'

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र को क्या 10 टीजर और 13 मोशन पोस्टर रिलीज करने की मंजूरी मिली ?

सिने डांसर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट जाहिद शेख ने आगे कहा, 'शूट का दोबारा शुरू होना अच्छी खबर है लेकिन यह सिर्फ डायरेक्टर, एक्टर, कैमरामेन, मेकअप और प्रोड्क्शन टीम के लिए अच्छी खबर है. डांसर और जूनियर आर्टिस्ट के लिए नहीं. अच्छी बात ये है कि फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंपलाई और यश चोपड़ा फाउंडेशन मिलकर 100 से ज्यादा डांसर्स को वैक्सीन लगवा रहे हैं. ताकि काम करने का मौका मिले तो वह तैयार रहें. मगर सवाल ये है कि ये समय कब आएगा. हमारे लिए अभी भी खराब समय है. वैक्सीनेशन करवाने का क्या फायदा जब आपके पास काम ना हो.'
गंगूबाई काठियावाड़ी की बात करें तो इसमें आलिया भट्ट के साथ अजय देवगन भी नजर आने वाले हैं. वह अपनी शूटिंग पूरी कर चुके हैं. फिल्म 30 जुलाई को रिलीज होने वाली थी पर अब लॉकडाउन के चलते इसे पोस्टपोन करने की खबरें सामने आ रही हैं. रिपोर्ट्स की माने तो मेकर्स फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की सोच रहे हैं.
(Source: India Today)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive