By  
on  

TMC MP और एक्ट्रेस नुसरत जहां ने पति संग अनबन की खबरों के बीच अपनी शादी को बताया अमान्य; निखिल जैन ने फाइल की रद्द करने की मांग

तृणमूल सांसद नुसरत जहां ने आखिरकार सार्वजनिक रूप से अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात की है. बिजनेसमैन पति निखिल जैन के साथ अपनी बिगड़ी शादी के के बारे में जानकारी देते हुए, उन्होंने स्टेटमेंट जारी कर अलग होने की जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि वे नवंबर 2020 से अलग रह रहे हैं, लेकिन तलाक का कोई मामला नहीं है क्योंकि उन्होंने तुर्की के कानूनों के तहत तुर्की में शादी की और इसलिए उनके मिलन को भारतीय वैवाहिक कानूनों द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है. वहीं दूसरी ओर निखिल ने भी इस मामले में अपना जवाब देते हुए कहा है कि उन्होंने इसे रद्द करने की अर्जी दी है.

अपने स्टेटमेंट में एक्ट्रेस ने कहा है, 'एक विदेशी भूमि पर होने के कारण, तुर्की मैरिज रेगुलेशन के अनुसार, शादी अमान्य है. इसके अलावा, क्योंकि ये एक Interfaith Marriage (दो धर्मों के लोगों के बीच में हुई शादी) थी, इसलिए इसे भारत में इसे वैधानिक मान्यता देने की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कानूनी तौर पर ये शादी वैलिड नहीं है, बल्कि एक रिलेशनशिप या फिर लिव-इन रिलेशनशिप है. इसलिए तलाक का सवाल ही नहीं उठता.'

नुसरत ने कहा, 'हम बहुत पहले ही अलग हो गए थे, लेकिन मैंने इसके बारे में बात नहीं की क्योंकि मैं अपनी प्राइवेट लाइफ को अपने तक ही सीमित रखना चाहती थी. हमारी कथित शादी कानूनी रूप से वैध और मान्य नहीं है. और ये कानून की नजर में शादी तो बिल्कुल भी नहीं है.' 

(यह भी पढ़ें: मां सारिका और पिता कमल हासन के तलाक से खुश थीं श्रुति हासन, बताई यह वजह)

उन्होंने अपने पैसे गलत तरीके से इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कहा है, 'वो जो अपने आपको अमीर कहता है, जो कहता है कि मैंने उसका इस्तेमाल किया. उसने मेरे अकाउंट से गलत तरीके से पैसे निकाले.गलत तरीके से मतलब मेरे सेपरेशन के बाद भी उसने रात के वक्त अकाउंट से पैसे निकाले थे। मैंने ये मामला बैंक अधिकारियों के सामने भी रखा है और इसे लेकर जल्द ही पुलिस कम्पलेंट भी फाइल की जाएगी.'

जैसा की सभी जानते हैं, नुसरत और निखिल ने 19 जून 2019 को बोडरम के सुरम्य तुर्की शहर में शादी की थी. शादी का समारोह तुर्की विवाह नियमन के अनुसार किया गया था. बाद में उन्होंने एक भव्य शादी का रिसेप्शन दिया जिसमें पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी शामिल हुईं थी.

(Source: India Today)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive